लखनऊ : थर्ड पार्टी की रिपोर्ट पर होगा जी-20 का भुगतान
सजाये गए चौराहों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
अमृत विचार, लखनऊ। जी-20 सम्मेलन व इन्वेस्टर्स समिट के कार्यों का भुगतान के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण थर्ड पार्टी से ऑडिट कराएगा। रिपोर्ट के आधार पर ही ठेकेदारों को भुगतान किया जाएगा। साथ ही पौधों, गमलों व मूर्तियों से सजाए गए चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे।
शहर में जी-20 व इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम की तैयारियों में लखनऊ विकास प्राधिकरण ने टेंडर देकर सजावट समेत अन्य कार्य कराए थे। कार्यक्रम स्थल के अलावा जनेश्वर मिश्र पार्क, बड़ा इमामबाड़ा, बंधा रोड, अमौसी एयरपोर्ट, कालीदास मार्ग, समतामूलक चौराहा समेत दस प्रमुख चौराहे व स्मारक स्थलों पर सफाई, लाइटिंग व हार्टिकल्चर जैसे कार्य किए थे। जिसका भुगतान ठेकेदारों को करना है। पारदर्शिता के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण कराए गए कार्य व उसमें खर्च धनराशि का थर्ड पार्टी से ऑडिट कराएगा। ऑडिट राइट्स संस्था भी कर सकती है। इस आधार पर ही ठेकेदारों को भुगतान किया जाएगा। इस संबंध में बुधवार को प्राधिकरण में उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी की अध्यक्षता में बैठक रखी गई है। जिसमें संस्था का चयन किया जाएगा।
10 चौराहों पर लगेंगे कैमरे
कार्यक्रम के दौरान चिह्नित 10 चौराहे व उनसे जुड़े मार्गों पर छह लाख पौधे लगाकर सजावट की गई थी। इसमें 50 हजार से ज्यादा गमले एलडीए ने सड़कों व चौराहों पर रखे थे। साथ ही डिवाइडर में पौधे रोपे थे। नगर निगम ने भी गमले व पौधे लगाए थे। इसके अलावा चौराहों पर मूर्तियां लगाईं गईं थी। दोनों विभागों ने गमले हटाकर नर्सरी में पहुंचा दिए हैं। जबकि डिवाइडर में लगे पौधों का संरक्षण दो साल तक ठेकेदार करेंगे। कार्यक्रम के दौरान ही कई जगह से गमले चोरी हुए थे। अब यह मामला तूल पकड़ा तो एलडीए ने चौराहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना बनाई है।
यह भी पढ़ें : लखनऊ : रोजगार मेले में 463 युवाओं का हुआ चयन
