लखनऊ : पांच मंजिला अवैध अपार्टमेंट सील 

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण ने कल्याणपुर में एक अवैध अपार्टमेंट सील कर दिया। जिसका मानचित्र स्वीकृत नहीं कराया गया था। कार्रवाई विहित प्राधिकारी न्यायालय के आदेश पर की गई।

मंगलवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी के निर्देश पर प्रवर्तन टीम पुलिस बल के साथ जोन-5 में पहुंची। वहां कल्याणपुर पश्चिम के आदिल नगर में बने एक अपार्टमेंट की जांच की। जो 10 हजार वर्गफिट के भूखंड पर आठ हजार क्षेत्रफल में पांच मंजिल तक बनाया गया था। जिसमें कई फ्लैट बनाए जा चुके थे। जोनल अधिकारी रामशंकर ने बताया कि टीम ने अपार्टमेंट का निर्माण करा रहे सिराज अहमद, मलिक फैसल व अन्य से निर्माण संबंधित मानचित्र व साक्ष्य मांगा जो नहीं उपलब्ध करा सके। यह मामला मानचित्र व साक्ष्य न देने पर विहित प्राधिकारी न्यायालय में था। फिर भी चोरी-छिपे निर्माण किया गया। न्यायालय के आदेश पर अपार्टमेंट सील कर पुलिस अभिरक्षा में सौंप दिया है। सीलिंग की कार्रवाई सहायक अभियंता शीतल प्रसाद, अवर अभियंता विपिन बिहारी राय ने की है।

क्षतिग्रस्त मकान का नहीं निकला हल

विनीत खंड में प्लाट की खोदाई से क्षतिग्रस्त हुए पड़ोसी दुर्गा शंकर के मकान मामले पर कोई निष्कर्ष नहीं निकला है। प्लाट के स्वामी डॉ. शानू रस्तोगी निर्माण करा रहे थे। मानक से ज्यादा खोदाई से दुर्गा शंकर का मकान क्षतिग्रस्त हो गया था। उनकी शिकायत पर एलडीए के अधिकारियों की तीन सदस्यीय टीम ने जांच की थी। जिसमें मकान क्षतिग्रस्त व खतरे की आशंका जताई थी। पीड़ित ने बताया कि एलडीए की तरफ से मामले का समाधान आपस में करने को कहा है। इधर, प्लाट मालिक सामने नहीं आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : लखनऊ : थर्ड पार्टी की रिपोर्ट पर होगा जी-20 का भुगतान

संबंधित समाचार