बरेली: बेटिकट यात्रा पर रुहेलखंड डिपो के एआरएम निलंबित
बरेली, अमृत विचार। रोडवेज बस में बिना टिकट 19 यात्री मिलने के मामले में रुहेलखंड डिपो के एआरएम को निलंबित कर दिया गया है। शासन स्तर से निलंबन की कार्रवाई होने से विभाग में हड़कंप मच गया। एआरएम के खिलाफ रोडवेज यूनियन के पदाधिकारी मोर्चा खोले हुए थे। उनकी कई शिकायतें लंबे समय से शासन में पहुंची थीं।
रुहेलखंड बस डिपो के परिचालक ने बस में सवार 22 यात्रियों में से सिर्फ एक का ही टिकट बनाया और दो दिव्यांगों की प्रविष्टि भी नहीं दर्ज की थी। चेकिंग टीम ने बस में बिना टिकट 19 यात्रियों को पकड़ लिया। इस पर परिचालक टीम को धक्का देकर पैसे लेकर फरार हो गया था। टीम ने परिचालक के खिलाफ भोजीपुरा थाना में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में लापरवाही बरतने पर एआरएम रुहेलखंड डिपो राजेश कुमार को निलंबित कर दिया गया है। चेकिंग में अनियमितता मिलने पर आरएम की रिपोर्ट पर प्रबंध निदेशक संजय कुमार ने कार्रवाई की है।
चेकिंग की पहले ही देते थे सूचना
रोडवेज बसों में डयूटी लगाने के नाम पर लंबे समय से खेल चल रहा है। अब एआरएम पर कार्रवाई होने के बाद अन्य लोग भी निशाने पर आ गए हैं। रुहेलखंड डिपो के परिचालक सत्यपाल को लंबे समय से हल्द्वानी रूट पर बसों की डयूटी दी जा रही थी। कार्यालय के दो टीआई और बाबू भी उसके संपर्क में रहते थे। उसे चेकिंग होने से पहले सूचना दे दी जाती थी। लेकिन इस मामले में मुरादाबाद की टीम ने अचानक से चेकिंग की तो पूरा खेल पकड़ा गया।
बदायूं में भी चर्चा में रहे थे एआरएम
बिना टिकट रोडवेज बस में यात्री मिलने के एआरएम राजेश कुमार की लापरवाही भी प्रतीत हुई। जिसकी रिपोर्ट लखनऊ मुख्यालय भेजी गई। एआरएम ने भोजीपुरा थाने में दर्ज कराई रिपोर्ट में बताया था कि परिचालक चलती बस से कूदकर भाग गया था, लेकिन उसने रात में ही पुराने बस अड्डे पर आकर कैश और टिकट मशीन को जमा किया था। बदायूं में तैनाती के दौरान भी एआरएम राजेश कुमार पर कई पर आरोप लगे थे।
ये भी पढ़ें- बरेली: सुल्तानपुर हादसे के बाद सतर्कता, इज्जतनगर मंडल में सेफ्टी ड्राइव
