UP Budget 2023: मायावती और अखिलेश ने दी प्रतिक्रिया, कहा- मात्र चुनावी प्रलोभन और दिशाहीन है ये बजट

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। यूपी विधानसभा में बुधवार को राज्य का बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने 6.90 लाख करोड़ का बजट पेश किया। इसको लेकर बसपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कर्ज में डूबी यूपी को भ्रमकारी नहीं रोजगार-युक्त बजट चाहिए। 

मायावती ने ट्वीट कर कहा कि ‘यूपी सरकार द्वारा सदन में आज पेश बजट जनहित व जनकल्याण का कम एवं लोकसभा चुनाव स्वार्थ को लेकर पुनः वादों का पिटारा, क्या इस अवास्तविक बजट से यहाँ की जनता का हित व कल्याण तथा भारत का ग्रोथ इंजन बनने का दावा पूरा होगा? कर्ज में डूबी यूपी को भ्रमकारी नहीं रोजगार-युक्त बजट चाहिए। 


अखिलेश बोले - दिशाहीन है सरकार का बजट 
यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बजट पर निशाना साधते हुए कहा कि इस बजट को देखने के बाद यह साफ पता चलता है कि यह बजट पूरे तरीके से दिशाहीन बजट है। सरकार ने प्रदेश के MSME सेक्टर को पूरी तरह से बर्बाद कर के रख दिया है। उन्होंने कहा मैं आप लोगों को बता दूं कि इस सरकार ने जितने भी मेट्रो का ऐलान किया है वो समाजवादी सरकार की देन है। सरकार को सिर्फ मेला लगाना आता है। सरकार ने बजट में किसी किसी भी तरह के पॉलिसी का कोई इंतजाम नहीं किया है। वहीं प्रदेश में डीजल पेट्रोल पर टैक्सों को बढ़ाने  के वजह से सब महंगा हो गया है। सरकार बताए कि क्या इस तरह के बजट से किसानों की आय बढ़ेगी?

ये भी पढ़ें -Budget की घोषणा के बाद बोले CM योगी- 1 ट्रिलियन इकॉनमी के लिए नींव का पत्थर है आज का बजट  

संबंधित समाचार