गुढ़ी पड़वा और आंबेडकर जयंती पर रियायती दामों पर खाद्य सामग्री वितरित करेगी महाराष्ट्र सरकार

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। महाराष्ट्र में पात्र राशन कार्ड धारकों और अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को 100 रुपये में खाद्य तेल, सूजी (रवा), चना दाल और चीनी का एक-एक किलो का एक पैकेट मिलेगा। राज्य के मंत्रिमंडल ने बुधवार को यह फैसला किया। सरकार ने एक बयान में कहा, “आनंदचा सिद्धा नामक ये पैकेट गुढ़ी पड़वा (22 मार्च) और डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की जयंती (14 अप्रैल) को वितरित किए जाएंगे। एक पैकेट की कीमत केवल 100 रुपये होगी।”

ये भी पढ़ें - जयशंकर अपनी टिप्पणी से सैनिकों का हौंसला तोड़ा, सबसे विफल विदेश मंत्री: कांग्रेस

पिछले साल दिवाली के दौरान इसी तरह का एक पैकेट वितरित किया गया था, लेकिन इसके सीमित वितरण की विपक्ष ने आलोचना की थी। एकनाथ शिंदे-भाजपा सरकार ने कहा कि इस लोकलुभावन कदम से लगभग 1,63,000 पात्र राशन कार्ड धारकों को लाभ होने की उम्मीद है। अत्यधिक गरीब लोगों के लिए बनाई गई केंद्र की अंत्योदय योजना के लाभार्थियों को भी 100 रुपये में भोजन का पैकेट दिया जाएगा।

बयान में कहा गया है कि औरंगाबाद और अमरावती डिविजन के सभी जिलों और नागपुर डिविजन के वर्धा में प्रत्येक राशन कार्ड धारक “सिद्धा” पैकेट प्राप्त कर सकता है। कैबिनेट ने अहमदनगर जिले में ऊपरी प्रवरा बांध के संशोधित अनुमानित व्यय को भी मंजूरी दी। बयान में कहा गया है कि प्रस्तावित संशोधित व्यय 5,177 करोड़ रुपये है।

बयान में कहा गया है कि बांध का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद लगभग 68,000 हेक्टेयर भूमि पर सीधे सिंचाई की जा सकेगी। नासिक जिले के संगमनेर, अकोले, राहुरी, रहटा, कोपरगांव और सिन्नार के लोगों को इसका फायदा मिलेगा। 

ये भी पढ़ें - हिमाचल प्रदेश: गेहूं के पौधों पर लगा पीला रतुआ रोग, किसान परेशान

संबंधित समाचार