देखिये Video :बहराइच में पानी की टंकी में गिरा तेंदुए का शावक, वन विभाग ने किया रेस्क्यू

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। ककरहा रेंज के उर्रा गांव में बुधवार को एक तेंदुए का बच्चा पानी टंकी में गिर गया। शोर सुनकर ग्रामीणों ने वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए के बच्चे का रेस्क्यू कर लिया है। मां से मिलाने के लिए क्षेत्र में ही तेंदुए के शावक को रखा गया है। वन कर्मी मौके पर तैनात कर दिए गए हैं।

कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज अंतर्गत ग्राम पंचायत उर्रा के मजरा शोभा पुरवा निवासी जितेंद्र कुमार के यहां मेंथा ऑयल की टंकी लगी हुई है। बुधवार शाम चार बजे के आसपास तेंदुए का शावक पानी टंकी में गिर गया। पानी टंकी में गिरे तेंदुए के बच्चे ने बाहर निकलने के प्रयास किया। गुर्राने की आवाज सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। वन विभाग को सूचना दी गई। वन क्षेत्राधिकारी रामकुमार, वन दरोगा आलोक मणि समेत अन्य टीम के साथ मौके पर पहुंचे। डीएफओ आकाशदीप वधावन को घटना से अवगत कराया गया। डीएफओ आकाशदीप वधावन ने बताया कि पानी टंकी में तेंदुए का शावक गिर गया था उसका रेस्क्यू कर लिया गया है। उसे क्षेत्र में ही रखा गया है।

मां से मिलाने का चल रहा प्रयास

डीएफओ ने बताया कि तेंदुए के शावक की उम्र महज 4 से 5 माह है। उन्होंने कहा कि शायद सावक मां से बिछड़ गया है। ऐसे में खाबड़ लगाकर के शावक को मां से मिलाने का प्रयास किया जा रहा है। वन कर्मी  गांव में निरंतर गश्त कर रहे हैं। रात में मां आएगी और अपने शावक को साथ लेकर चली जायेगी।

ये भी पढ़ें - Bahraich Breaking: यातायात सिपाही और होमगार्ड पर ट्रक चढ़ाने का प्रयास, मुकदमा दर्ज

संबंधित समाचार