रायपुर जा रहे पवन खेड़ा को विमान से उतारा, कांग्रेस नेता बोले- देश में कानून का कोई राज है या नहीं ?

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रायपुर जा रहे पवन खेड़ा को विमान से उतारा, कांग्रेस नेता बोले- देश में कानून का कोई राज है या नहीं

नई दिल्ली। कांग्रेस ने बृहस्पतिवार को आरोप लगाया कि उसके मीडिया विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा को रायपुर जाने वाली उड़ान से नीचे उतार दिया गया। पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने सवाल किया कि किस आधार पर खेड़ा को नीचे उतारा गया है और देश में कानून का कोई राज है या नहीं।

बताया जाता है कि यह घटना इंडिगो की विमान संख्या 6 ई 204 में हुई और विरोध में कांग्रेस के कई नेता विमान से नीचे उतर गए तथा विमान अभी खड़ा है।

ये भी पढ़ें- PM Modi ने निवेशकों से कहा- हरित ऊर्जा क्षेत्र में भारत की क्षमता 'सोने की खदान' से कम नहीं

संबंधित समाचार