अयोध्या कैंट बना Eat Right स्टेशन, जारी हुआ Certificate

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

अमृत विचार, अयोध्या। अयोध्या कैंट स्टेशन उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल का ईट राइट स्टेशन घोषित किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक उत्तर रेलवे रेखा शर्मा ने बताया कि फूड सेफ्टी एवं स्टैंडर्स अथॉरिटी ऑफ़ इण्डिया की ओर से यह प्रमाणपत्र जारी किया गया है। इस प्रमाणपत्र की वैधता 19 फरवरी 2025 तक होगी। 

उन्होंने बताया कि अथॉरिटी की ओर से सही भोजन बेहतर जीवन योजना प्रारंभ की गयी है। इसके तहत खाद्य पदार्थों की बिक्री करने वाले संस्थान जो न्यूनतम मानक पूरे करते हैं। संस्थानों की ओर से इस बाबत किये आवेदन के आधार पर रेलवे चिकित्सा विभाग की ओर से अभिहित अधिकारी एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी, अयोध्या द्वारा जांच कराई जाती है। थर्ड पार्टी ऑडिट द्वारा परीक्षण किया जाता है। इसकी रिपोर्ट के आधार पर ईट राइट स्टेशन प्रमाणपत्र भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण द्वारा प्रमाणित किया गया है।

ये भी पढ़ें -Breaking News: एमपी-एमएलए कोर्ट ने सपा विधायक विजमा यादव को सुनाई डेढ़ साल की सजा 

संबंधित समाचार