VIDEO : खेड़ा की गिरफ्तारी पर बखेड़ा, विमान से उतारने पर बवाल..कांग्रेस के सवाल

Amrit Vichar Network
Published By Himanshu Bhakuni
On

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को गुरुवार को दिल्ली पुलिस द्वारा रायपुर जा रहे इंडिगो के विमान से उतारे जाने के बाद असम पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार, असम के डिमा हसाओ ज़िले में खेड़ा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। खेड़ा को उतारे जाने के बाद कांग्रेस नेता एयरपोर्ट पर धरने पर बैठ गए थे।

दिल्ली में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर पार्टी की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि यह तानाशाही नहीं तो और क्या है। उन्होंने कहा, अपशब्दों पर कार्रवाई करनी ही है तो कांग्रेस की विधवा, खूनी पंजा और रेनकोट पहनकर नहाते हैं' कहने पर पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गिरफ्तार करिए।

रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, हेमंत बिस्वा सरमा जी ने असम में एक फर्जी FIR दर्जकर पवन खेड़ा को गिरफ्तार करवाया है। पवन खेड़ा का कसूर क्या है? हम इसके खिलाफ कानूनी तरीके और राजनीतिक तरीके से लड़ेंगे। 



राजस्थान CM अशोक गहलोत बोले, पवन खेड़ा को प्लेन से जिस रूप से निकाला गया, इसकी जितनी निंदा करें वो कम है। ये घटना दुनियाभर में हमारे देश की बदनामी करवाएगी। देश में दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति बनती जा रही है। महंगाई, बेरोजगारी पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है और तनाव, हिंसा बढ़ती जा रही है। 

संजय राउत ने कहा, उन्होंने (पवन खेड़ा) बताया कि उनकी ज़ुबान फिसल गई थी। ऐसा लग रहा है कि असम पुलिस इंतज़ार कर रही थी कि कब वह छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के महाअधिवेशन में जाएं और हम उनको हवाई अड्डे से गिरफ़्तार करें और बड़ी खबर बने। यह बड़ी खबर बनाने के लिए उनको गिरफ़्तार किया है।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा, कांग्रेस नेता(पवन खेड़ा)के साथ जो किया गया वो निंदनीय है। इस तरह की कार्रवाई तब की गई जब वो विमान में बैठने जा रहे थे। ये बीजेपी की कोई नई रणनीति नहीं है क्योंकि जब मैं प्रयागराज जाना चाहता था तब इन्होंने मुझे भी विमान में चढ़ने नहीं दिया था। BJP कानून नहीं मानती। 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने दिल्ली एयरपोर्ट पर रायपुर जाने वाले इंडिगो के विमान से उतारे जाने के बाद असम पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए जाने पर प्रतिक्रिया दी है। खेड़ा ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से कहा, लड़ाई लंबी है, (हम) लड़ने को तैयार हैं। खेड़ा की गिरफ्तारी के बाद असम पुलिस उन्हें दिल्ली की एक अदालत में पेश करेगी। मुझे कहा गया कि वे मेरा सामान देखना चाहते हैं। मैंने कहा मेरे पास एक हैंडबैग के अलावा कुछ नहीं है। फिर उन्होंने मुझसे कहा कि मैं नहीं जा सकता और डीसीपी मुझसे मिलने आएंगे। मुझे नहीं पता कि मुझे क्यों रोका जा रहा है।

असम पुलिस के IGP  L&O  और स्पॉक्स प्रशांत कुमार भुइयां ने बताया, असम के दीमा हसाओ ज़िले के हाफलोंग थाने में कांग्रेस नेता पवन खेड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। मामले के सिलसिले में पवन खेड़ा की रिमांड लेने के लिए असम पुलिस की एक टीम दिल्ली रवाना हुई। हमने दिल्ली पुलिस से उसे (पवन खेड़ा) गिरफ्तार करने का अनुरोध किया है। स्थानीय अदालत से अनुमति लेने के बाद हम उसे असम लाएंगे। 

कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली हवाईअड्डे पर विमान में चढ़ने से रोके जाने पर छत्तीसगढ़ CM भूपेश बघेल ने कहा, कांग्रेस के हमारे नेताओं को यहां आने से रोका जा रहा है। पवन खेड़ा को प्लेन से उतारा जाने का मतलब यह है कि भाजपा कांग्रेस के महाधिवेशन से डर गई है। 

ये भी पढ़ें : दिल्ली पुलिस का बड़ा एक्शन, कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को एयरपोर्ट पर किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार