अयोध्या : हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 23 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा
जिले में 133 परीक्षा केन्द्रों पर आयोजित हो रही परीक्षा
अमृत विचार,अयोध्या। जनपद के 133 परीक्षा केन्द्रों पर यूपी बोर्ड की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षाएं शांतिपूर्ण चल रही हैं। जिले में एक मुन्ना भाई के अलावा अब तक कोई भी परीक्षार्थी किसी भी केन्द्र पर नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया है। इस बीच गुरुवार को प्रथम व द्वितीय पाली की परीक्षा के दौरान कुल 23 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।
जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय परीक्षा नियंत्रण कक्ष के प्रभारी अशोक सरोज ने बताया कि गुरुवार को प्रथम पाली में हाईस्कूल वाणिज्य विषय की परीक्षा के लिए जिले में कुल 252 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से 246 उपस्थित और 5 अनुपस्थित रहे। प्रथम पाली में ही इंटरमीडिएट पालि, अरबी, फारसी की परीक्षा के लिए जिले में कुल 5 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इनमें से कोई अनुपस्थित नहीं रहा।
वहीं द्वितीय पाली में हाईस्कूल सिलाई विषय की परीक्षा के लिए जिले में कुल 94 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे जिनमें से 88 उपस्थित और 6 अनुपस्थित रहे। इसी पाली में इंटरमीडिएट कम्प्यूटर विषय की परीक्षा के लिए कुल 353 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे जिनमें से 341 उपस्थित और 12 अनुपस्थित रहे। किसी भी परीक्षा केन्द्र पर कोई परीक्षार्थी नकल करते हुए नहीं पकड़ा गया।
यह भी पढ़ें : अयोध्या : गेहूं की फसल के लिए खतरा बनीं पछुवा हवाएं
