दिल्ली: रेल की चपेट में आने से इंजीनियरिंग के छात्र सहित दो मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

नई दिल्ली। पूर्वी दिल्ली के कांति नगर के पास वीडियो बनाने के दौरान रेल की चपेट में आने से इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष के एक छात्र और उसके दोस्त की मौत हो गयी। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारी ने बताया कि बुधवार की शाम करीब 4.35 बजे फोन पर घटना की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची।

ये भी पढ़ें - ED: बेंगलुरु के सहकारी बैंक के खिलाफ धन शोधन मामले में एक व्यक्ति गिरफ्तार 

रेल पुलिस उपायुक्त हरीश एचपी ने बताया कि मरने वालों की पहचान वंश शर्मा (23) और मोनू (20) के रूप में हुई है, दोनों कांति नगर के निवासी थे। फिलहाल, उनके शवों को पोस्टमार्टम के लिए जीटीबी अस्पताल भेज दिया गया है।

पुलिस ने बताया कि दोनों युवक मोबाइल पर 'लघु फिल्म' शूट करते थे और लाइव वीडियो बनाने के लिए रेलवे पटरी पर आते थे। उनके मोबाइल फोन भी पटरी पर पाए गए। पुलिस ने बताया कि शर्मा बीटेक तृतीय वर्ष का छात्र था, जबकि मोनू एक दुकान में सेल्समैन का काम करता था।

ये भी पढ़ें - भारतीय कुश्ती महासंघ आरोप जांच, निगरानी समिति का कार्यकाल दो हफ्ते के लिए बढ़ा

संबंधित समाचार