UKPCS MAINS EXAM: हल्द्वानी के अलग-अलग केंद्रों पर शांतिपूर्ण ढंग से परीक्षा संपन्न 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड लोक सेवा आयोग की पीसीएस मुख्य परीक्षा गुरुवार से प्रदेश के 16 केंद्रों पर पहले दिन शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गईं हैं। परीक्षा को नकल विहीन बनाने के लिए प्रशासन की ओर से तैयारियां पूरी कर परीक्षा संपन्न करवाई गईं। परीक्षा के दौरान केंद्रों के आसपास धारा-144 लागू भी लागू रही। 

23 से 26 फरवरी तक चलने वाली परीक्षा के लिए एमबीपीजी कॉलेज में दो, खालसा नेशनल बालिका इंटर कॉलेज और श्री गुरुतेग बहादुर स्कूल में एक-एक परीक्षा केंद्र बनाया गया है। 

नोडल अधिकारी व एडीएम प्रशासन शिवचरण द्विवेदी ने बताया कि गुरुवार को सुबह 9 बजे से 12 बजे तक चली पहली पाली में पंजीकृत 2009 में से 1309 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे। वहीं, 700 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। 

दोपहर 2 से 5 बजे तक की दूसरी पाली में 1297 ने परीक्षा दी और 713 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। सभी केंद्रों में परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई थी। तहसीलदार हल्द्वानी संजय कुमार की निगरानी में ट्रेजरी से प्रत्येक परीक्षा केंद्र तक प्रश्नपत्र पहुंचाए गए। 

वहीं, जब परीक्षा के संबंध में अमृत विचार की टीम ने परीक्षार्थियों से बातचीत की तो परीक्षार्थियों ने खुलकर अपने मन की बात कही। परीक्षार्थियों ने साफ तौर पर कहा कि अबकी बार का पेपर काफी मिलाजुला है प्रश्नों में किसी भी प्रकार की कठिनाई नहीं हुई। कुल मिलाकर प्रश्न पत्र सही था। प्रश्न पत्र में करेंट के पेपर भी दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें- नैनीतालः टिहरी में सरकारी आवासों से हटवाएं कब्जा, किराया भी वसूलें- हाईकोर्ट

संबंधित समाचार