अयोध्या : हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इमाम हुसैन का जन्मदिन, पिलाया पानी और बांटे फल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अमृत विचार, अयोध्या। इस्लामी माह 3 शाबान को इमाम हजरत हुसैन (अ.स.) के जन्मदिन का जश्न हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस उपलक्ष्य में विभिन्न अंजुमनों द्वारा सड़कों पर राहगीरों को पानी, शरबत, फल बांटे गए। निशुल्क चिकित्सा कैम्प लगाकर लोगों को चिकित्सीय परामर्श के साथ दवाएं देकर सेवा की गई। घरों में नज्र का आयोजन किया गया और घरों को सजाया गया। महफिल का आयोजन किया गया। 

सुलतान-ए-कर्बला हजरत इमाम हुसैन के जन्मदिन शुक्रवार को शिया समुदाय ने एक-दूसरे को मुबारकबाद पेश की। चौक मस्जिद के नीचे अंजुमने आबिदया द्वारा शिविर लगाया गया जिसमें लोगों को पानी, लड्डू व नाश्त बांटा गया। अलकायम फाउंडेशन की ओर से रीडगंज चौराहा पर ब्लड डोनेशन कैम्प लगाया गया। गुदड़ीबाजार चौराहे पर खैरूल अमल फाउंडेशन ने शिविर लगाकर लोगों पानी, नाश्ता व फल वितरित किया। मोती मस्जिद मुगलपुरा में जश्न इमाम हुसैन का आयोजन किया गया। ख्वासपुरा में स्व.अहमद रजा के घर पर नज्र का आयोजन हुआ। वहीं शिया मुसलमानों ने अपने घरों को सजाया और इमाम हुसैन के जन्मदिन की खुशी मनाई।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : मूकबधिर बच्चों को बांटा टीएलएम किट

संबंधित समाचार