कटरी हत्याकांड: सुरेश प्रधान समेत 21 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, जमीनी जंग को लेकर हुई थी तीन की हत्या

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। जमीनी जंग को लेकर कटरी में हुए तिहरे हत्याकांड में शुक्रवार को सुरेश प्रधान समेत 21 के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी गई, जबकि एक दिन पहले गुरुवार को दूसरे पक्ष सरदार परमवीर सिंह समेत छह लोगों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की गई थी। अब दोनों पक्षों पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: पिकअप पलटने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

फरीदपुर के गांव गोविंदपुर के पास रामगंगा कटरी में जमीन पर कब्जे को लेकर 11 जनवरी को रायपुर हंस के सुरेश प्रधान और चंडीगढ़ के सरदार परमवीर सिंह पक्ष के बीच खूनी संघर्ष हुआ था। परमवीर पक्ष के परविंदर और देवेंद्र सिंह और सुरेश पक्ष के गुल मोहम्मद उर्फ गोलू पंखिया की हत्या हो गई थी।

सरदार परमवीर सिंह ने सुरेश प्रधान समेत 21 लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। दूसरे पक्ष की ओर से भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। पुलिस ने मुख्य आरोपी सुरेश प्रधान, उसके भतीजे अजीत, बेटे विपिन, विकास, करीबी सूरजपाल सिंह, उसके पांचों बेटों सुनील, संजय, सुधीर, अजय व राहुल समेत 21 के खिलाफ चार्जशीट शुक्रवार को कोर्ट में दाखिल की है। फरीदपुर इंस्पेक्टर दयाशंकर ने बताया कि चार्जशीट कोर्ट में दाखिल कर दी गई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: राम बारात और शब-ए-बारात एक ही दिन, पुलिस के लिए बड़ी चुनौती

संबंधित समाचार