बरेली: पिकअप पलटने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। पिकअप पलटन से उसमें बैठे मजदूर की मौत हो गई। कुछ लोग घायल भी हो गए। उपचार के लिए घायलों को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। 

थाना आंवला के पोतीपुर निवासी 24 वर्षीय बब्लू पुत्र ओमप्रकार मजदूरी करता था। कल शाम वह मजदूरी कर घर आ रहा था। इस दौरान रास्ते में जिस पिकअप पर वह बैठा था वह पलट गया। बब्लू की मौके पर ही मौत हो गई। पिकअप में बैठे अन्य लोगों को मामूली चोटें आईं।  सभी को उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। बब्लू की मौत का उसके घर पर पता चला तो कोहराम मच गया।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक बब्लू के परिजनों ने बताया की उसके पिता का मानसिक संतुलन खराब है। एक भाई देख नहीं पाता है। बब्लू ही मात्र एक ऐसा व्यक्ति था जो घर का खर्चा चलाता था। उसके मरने से परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट आ जाएगा।

यह भी पढ़ें- बरेली: यूपी सरकार का Budget समावेशी और महिलाओं के लिए कल्याणकारी- सांसद धर्मेंद्र कश्यप

संबंधित समाचार