अयोध्या: श्री राम एयरपोर्ट पर उतरेगा डबल डेकर विमान

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद दौरे पर पहुंचे प्रदेश के नागरिक उड्डयन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि श्री राम एयरपोर्ट पर डबल डेकर यात्री विमान उतरेगा। एयरपोर्ट को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा जिसके लिए केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार विकास में जुटी हुई है। प्रदेश के …

अयोध्या, अमृत विचार। जनपद दौरे पर पहुंचे प्रदेश के नागरिक उड्डयन व अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल गुप्ता ‘नंदी’ ने कहा कि श्री राम एयरपोर्ट पर डबल डेकर यात्री विमान उतरेगा। एयरपोर्ट को विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस बनाया जाएगा जिसके लिए केंद्र सरकार के साथ प्रदेश सरकार विकास में जुटी हुई है। प्रदेश के नागरिक उड्डयन मंत्री ने हवाई पट्टी को विस्तार देकर श्री राम एयरपोर्ट बनाने के लिए चल रहे कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर विकास के प्रगति की समीक्षा की।

मीडिया से मुखातिब मंत्री श्री नंदी ने कहा कि अयोध्या हवाई पट्टी का विस्तार किया जा रहा है। हवाई पट्टी का विस्तार देकर यहां 600 एकड़ में क्षेत्रफल में श्री राम एयरपोर्ट की स्थापना प्रस्तावित है।जिसके लिए सरकार की ओर से 525 करोड़ रुपए स्वीकृत किये गए हैं। प्रस्तावित श्रीराम एयरपोर्ट निर्माण के लिए जमीन के अधिग्रहण की प्रक्रिया जारी है। कोरोना महामारी के चलते इसमें थोड़ा व्यवधान आया है लेकिन प्रक्रिया चल रही है। अब तक लगभग 300 करोड़ रुपये खर्च किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि अंतरराष्ट्रीय सुविधाओं से युक्त श्री राम एयरपोर्ट ऐसा होगा जहां से बोइंग 777 एक्स और डबल डेकर विमान का उड़ान और लैंडिंग हो सके। सरकार की ओर से प्रदेश में जेवर के बाद आजमगढ़, सोनभद्र और अलीगढ़ में बड़े स्तर पर एयरपोर्ट विकसित किया जा रहा है। नागरिक उड्डयन मंत्री ने हनुमानगढ़ी और रामलला का दर्शन पूजन किया तथा कारसेवक पुरम पहुंच श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय से मुलाकात की।

विपक्ष पर साधा निशाना
नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा कि पूर्व की सरकारें परिवारवाद और जातिवाद में उलझी रहीं और उनके कार्यकाल में आमजन के मुद्दों को अहमियत नहीं मिली। हमारा परम सौभाग्य है कि वर्तमान में देश की बागडोर एक पावक तपस्वी नरेंद्र मोदी के हाथों में है और प्रदेश की कर्मयोगी योगी आदित्यनाथ के हाथों में। केंद्र और प्रदेश सरकार मिलकर सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास के सिद्धांत पर आगे बढ़ रही हैं। सर्वांगीण विकास में जुटी हुई है। केंद्र की मोदी सरकार ने किसानों के लिए हजारों करोड़ की किसान सम्मान निधि योजना लागू की तो नौजवानों,गरीबों,मजदूरों, कारोबारियों समेत समाज के प्रत्येक वर्ग को लाभ पहुंचाने के लिए काम किया। केंद्र और हमारी प्रदेश सरकार आमजन के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

संबंधित समाचार