बहराइच : खिलाड़ियों ने पेड़ों को गुब्बारे से सजाकर रक्षा का लिया संकल्प

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के बिछिया में शनिवार से 11 दिवसीय क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन शुरू हुआ। स्वच्छता और वन्यजीव संरक्षण के संदेश के साथ कैनवस बॉल स्वच्छ भारत मिशन क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि एसएसबी 70वी वाहिनी लखीमपुर दित्तीय के उप कमांडेंट मेघनाथ राउत ने फीता काटकर किया।

आयोजन के दौरान ग्राउंड के चारो ओर एसओएस टाइगर कतर्नियाघाट बहराइच के फ़ैज़ खान द्वारा वन्यजीवों के पोस्टर लगाकर उनके संरक्षण को लेकर खिलाड़ियों व दर्शकों को जागरूक किया गया। आयोजन के संरक्षक कदम रसूल व संयोजक जंग हिंदुस्तानी ने क्षेत्र व दूरदराज से खेल देखने पहुचे दर्शकों को जंगल को स्वच्छ रखने तथा जंगल व जंगली जानवरों की सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। कमेटी के लोगों ने पेड़ों को गुब्बारों से सजाकर जंगल की रक्षा का संकल्प लिया। 

मिहीपुरवा विकास खंड के बिछिया में स्थित खेल मैदान में शुभारंभ समारोह के बाद उद्घाटन मैच लखीमपुर के शारदा नगर और सुजौली के बीच खेला गया। शारदा नगर की टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुजौली की टीम ने निर्धारित 16 ओवरों में 155 रन बनाएं। टीम की ओर से सर्वाधिक रन बल्लेबाज अमित पांडे 36 व जितेंद्र ने 47 रनों की पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी शारदा नगर की टीम 12.2 ओवर में 101 रन पर आल आउट हो गई। सुजौली की टीम ने 54 रनों से मैच जीत लिया।

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सुजौली टीम के जितेंद्र को मिला। जिन्होंने गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट प्राप्त किए और बल्लेबाजी में 45 रन बनाए। इस दौरान प्रधान पति प्रीतम निषाद, कमेटी अध्यक्ष उवेश रहमान, समीर हाशमी, सरोज गुप्ता, ज़ोहेब खान, सोनू खान, ज़ोहेब खान, फहीम अंसारी, शीबू सलमानी, सुशील गुप्ता, सरोज यादव, मोनिस खान, मुन्ना सोनी, रवि कौशल, ओमकार कौशल, सलमान सलमानी आदि मौजूद रहे।

वन रक्षक के जल्द ठीक होने की कामना बिछिया में खेल शुरू होने से पूर्व सभी ने शुक्रवार को हाथी के हमले में घायल हुए वन रक्षक अजय सिंह को लेकर दुःख जताया। साथ ही वन रक्षक के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : पंचायत सचिव करा रहे परीक्षा, गांवों में विकास का काम ठप

संबंधित समाचार