अयोध्या : पंचायत सचिव करा रहे परीक्षा, गांवों में विकास का काम ठप

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

अयोध्या, अमृत विचार। ग्राम पंचायतों के सचिव व ग्राम पंचायत अधिकारी को स्टैटिक मजिस्ट्रेट बना कर बोर्ड के परीक्षा केन्द्रों पर बैठा दिया गया है। यह परीक्षा केंद्रों पर दोनों पालियों में ड्यूटी दे रहे हैं। इनकी गैर मौजूदगी के चलते विकास का काम पीछे छूट रहा है। 
 
ग्रामीण क्षेत्रो में एक अदद परिवार रजिस्टर की नकल तक के लिए जरूरतमंदों को दिन भर ब्लाक मुख्यालय का चक्कर काटना पड़ रहा है। पंचायतों से जुड़े काम पूरी तरह ठप हो चुके है। विकास खंड में सहायक विकास अधिकारी सहित 13 ग्राम पंचायत सचिव विकास कार्य को गति प्रदान करने के लिए तैनात किए गए है। प्रशासन ने इन्हें इस बार बोर्ड की परीक्षा ड्यूटी से जोड़कर परीक्षा केंद्रों पर बैठा दिया। स्टैटिक मजिस्ट्रेट के रूप में यह 16 फरवरी से परीक्षा करा रहे है।

इनकी पंचायतों से दूरी बन जाने का खामियाजा पंचायतों के लोग भुगत रहे है। मंगलसी के नसीम हो या खिरौनी के बुधिराम बड़ागांव के मो कासिम हो या सीवार के अब्दुल कहते है सप्ताह भर से अपने पंचायत सचिव को खोज रहे हैं। एक अदद नकल तक नहीं मिल पा रही है। ग्राम प्रधान कहते हैं पंचायत सचिव दूसरे सरकारी काम में हैं। अभी पंचायत का काम ठप है। खंड विकास अधिकारी मोनिका पाठक ने बताया सभी ग्राम पंचायत अधिकारियों की ड्यूटी बोर्ड की परीक्षा में लगा दी गयी है। इनके वापस लौटने के बाद ही पंचायतों के काम में तेजी आयेगी।

यह भी पढ़ें : अयोध्या : पदयात्रा के जरिए जनता से संवाद कर रहे सांसद

संबंधित समाचार