शाहजहांपुर: नेशनल हाईवे पर चलती वैन में लगी आग, मचा हड़कंप

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

आग की लपटों को देखकर तमाशबीन बनी रही पुलिस

शाहजहांपुर/तिलहर। अमृत विचार: नेशनल हाईवे स्थित सरयू पुलिया से लगभग दो सौ मीटर पहले सड़क पर दौड़ रही वैन में शनिवार दोपहर लगभग एक बजे अचानक आग लग गई। इस नजारे को देखकर हड़कंप मच गया। देखते ही देखते वैन चारों तरफ से आग की लपटों में घिर दहकने लगी।

किसी राहगीर ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी, जिसके बाद एसआई घनश्याम बहादुर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन आग की लपटों में घिरी वैन को देखकर पुलिस बल दूर रहकर तमाशा देखने को विवश हो गया। जब आग की लपटें अपने आप शांत हुईं तब पास में पुलिस पहुंची। घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस बल ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो पता चला कि वैन आकाश नामक युवक चला रहा था जो कि नगर के मोहल्ला नई बस्ती का ही निवासी है।

आकाश वैन में पेट्रोल पंप से तेल डलवाने के बाद जैसे ही हाईवे पर कुछ दूर चला कि अचानक वैन में उसे आग लगने का अंदेशा हुआ। बकौल आकाश उसने गाड़ी की हालत को देखकर आनन-फानन में सभी दरवाजे खोल दिए और आगे की सीट बाहर निकाल दी इसके साथ ही गाड़ी के कागज भी निकाल लिए।

यदि चालक द्वारा गाड़ी के दरवाजे न खोले जाते तो शायद घटना और भी बड़ी हो सकती थी। बता दें कि पहले अग्निशमन सेंटर तिलहर कोतवाली हुआ करता था लेकिन अब यहां से 10 किलोमीटर दूर मीरानपुर कटरा में अग्निशमन दल को तैनात किया गया है,जिसके चलते अग्निशमन दल यूनिट मौके पर यहां नहीं पहुंच सकी।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: सात मार्गों पर चलने लगीं 25 सिटी बसें, विधायक ने दिखाई हरी झंडी

संबंधित समाचार