मुरादाबाद : 18 लाख रुपये में कंटेनर का सौदा, वाहन मांगने पर फायर झोंका

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

धोखाधड़ी : कंटेनर मालिक पर छह लाख रुपये हड़पने का पीड़ित ने लगाया आरोप, मूंढापांडे पुलिस ने कंटेनर मालिक के खिलाफ दर्ज किया केस

मुरादाबाद, अमृत विचार। कंटेनर का सौदा करने के बाद वाहन मालिक न सिर्फ वायदे से मुकरा, बल्कि खरीदार पर फायर भी झोंक दिया। पीड़ित की तहरीर पर मूंढापांडे पुलिस ने कंटेनर मालिक के खिलाफ धोखाधड़ी व जानलेवा हमला करने के आरोप में केस दर्ज किया है।

मूंढापांडे थाना क्षेत्र के ग्राम सिरसखेड़ा निवासी इबले हसन ने एसएसपी को दी तहरीर में बताया कि गांव के ही कासिम से एक दिसंबर 2022 को उन्होंने एक कंटेनर ट्रक का सौदा 18 लाख रुपये में तय किया। सौदा होते ही छह लाख रुपये का अग्रिम भुगतान भी उसी दिन कर दिया। तब कासिम ने कहा कि दो दिन बाद वह कंटेनर दे देगा। तय वक्त के तहत इबले हसन कासिम से मिलने पहुंचे। सिरसखेड़ा चौराहे पर दोनों की मुलाकात हुई। बातचीत के दौरान कासिम ने कंटेनर देने से न सिर्फ इनकार कर दिया, बल्कि जान से मारने की नीयत से इबले हसन पर फायर भी झोंक दिया। फायरिंग के दौरान किसी तरह इबले हसन ने अपनी जान बचाई। घटना स्थल से भाग कर पीड़ित थाने पहुंचा। 

तहरीर देकर आरोपी कंटेनर मालिक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने गंभीर मामले को नजरंदाज कर दिया। तब पीड़ित ने एसएसपी से गुहार लगाई। एसएसपी के आदेश पर मूंढापांडे पुलिस ने आरोपी कंटेनर मालिक के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। मूंढापांडे थाना प्रभारी रवींद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आरोपी कासिम के खिलाफ धोखाधड़ी, अमानत में खयानत, जानलेवा हमला व धमकी देने के आरोप में केस दर्ज किया गया है।

ये भी पढ़ें :  मुरादाबाद: हेलमेट लगाकर भैंस की सवारी करने लगा युवक, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार