Umesh Pal Murder Case: उमेश पाल की हत्या से सहमी सपा विधायक पूजा पाल, सीएम योगी से करेंगी मुलाकात
प्रयागराज। उमेश पाल की दिनदहाड़े हुई हत्या के बाद से सपा विधायक पूजा पाल भी सहम गई हैं। बता दें कि पूजा पाल बसपा से विधायक राजू पाल की पत्नी है। वहीं उमेश पाल राजूपाल हत्याकांड के मुख्य गवाह थे जिनकी 24 फरवरी को गोली मारकार हत्या कर दी गई।
उमेश पाल की हत्या से सहमी पूजा पाल ने कहा कि उमेश पाल तो वर्ष 2005 में हुई घटना के गवाह थे, लेकिन मैं तो मुकदमे की वादी हूं। ऐसे में मेरी भी जान को खतरा है। इसमें वो अपनी सुरक्षा को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगी। सपा की विधायक होने के बावजूद पूजा ने इस हत्याकांड को लेकर योगी सरकार को निशाने पर नहीं लिया।
अलबत्ता इतना जरूर कहा कि सीबीआई कोर्ट में राजू पाल की हत्या के केस का ट्रायल अब अंतिम दौर में है। उमेश पाल की हत्या के बाद उन्हें अब और सुरक्षा की जरूरत है। पूजा के मुताबिक सीबीआई ने भी उन्हें हिदायत दी है कि वह बिना उनकी जानकारी के मूवमेंट न करें। पूजा पाल ने कहा कि राजू पाल मर्डर केस के अन्य गवाहों को भी सुरक्षा दी जानी चाहिए।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज बांटेंगे 9055 चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र
