बदायूं: वीडियो देखने के दौरान फटा मोबाइल, शख्स झुलसा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार। मोबाइल चलाने के दौरान वीडियो देखते समय शख्स के हाथ में में एंड्रायड मोबाइल फट गया। उसका चेहरा और पेट झुलस गया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार कराया। युवक की हालत सही है। 

कोतवाली सहसवान क्षेत्र के गांव भूड़ खितौरा निवासी धर्मवीर पुत्र रघुवीर रविवार को अपने घर पर आंगन में चारपाई पर लेटर मोबाइल चला रहा था। वह वीडियो देख रहा था। इसी दौरान अचानक मोबाइल उसके हाथ में ही फट गया। जिससे उसकी ठोड़ी, सीने और हाथ हल्के झुलस गए। परिजन उसे कस्बा सहसवान में निजी चिकित्सक के पास ले गए। जहां प्राथमिक उपचार करके युवक को वापस भेज दिया। धर्मवीर ने बताया कि उसने डेढ़ वर्ष पहले मोबाइल खरीदा था।

यह भी पढ़ें- उत्तर प्रदेश के बदायूं में मजदूरों को ले जा रही ट्रॉली पलटी, एक की मौत 

संबंधित समाचार