बरेली : होली बाद फुट ओवरब्रिज शुरू होने की उम्मीद, गंभीर मरीजों को मिलेगी राहत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जिला अस्पताल में निर्माणाधीन फुटओवर ब्रिज में लिफ्ट का काम पूरा

बरेली, अमृत विचार। सबकुछ ठीक रहा तो होली के बाद जिला अस्पताल में फुटओवर ब्रिज का संचालन शुरू हो जाएगा। मरीजों को रोड पार वाले भवन में जाने के लिए जर्जर रास्तों में हिचकोले नहीं खाने पड़ेंगे। निर्माणाधीन फुट ओवरब्रिज में दोनों ओर लिफ्ट लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका है। गंभीर मरीजों को लिफ्ट तक ले जाने के लिए रैंप बनाने का कार्य भी आरंभ हो गया है। विभागीय अधिकारियों के अनुसार 15 मार्च तक रैंप बनाने का कार्य भी पूरा कर लिया जाएगा।

एडीएसआईसी ने किया रैंप का निरीक्षण
जिला अस्पताल में इलाज के लिए सड़क हादसों में घायल हुए मरीज अधिक आते हैं। इन्हें प्राथमिक उपचार देकर रोड पार वाले भवन स्थित आर्थो वार्ड में शिफ्ट किया जाता है। मुख्य परिसर से दूरी और जर्जर सड़क के कारण स्ट्रैचर से मरीज के गिरने की आशंका बनी रहती है। वर्तमान में कुतुबखाना ओवरब्रिज निर्माण चल रहा है। वैकल्पिक मार्ग भी जर्जर है। शनिवार को निर्माणाधीन रैंप का एडीएसआईसी ने निरीक्षण कर जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। एडीएसआईसी डॉ. अलका शर्मा ने बताया कि एफओबी के जल्द संचालन के लिए स्मार्ट सिटी के अफसरों के साथ बैठक की जाएगी।

ये भी पढ़ें- बरेली: शस्त्र बनाने वाली अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक अभियुक्त गिरफ्तार, अन्य दो फरार

संबंधित समाचार