शाहरुख की फिल्म ‘कभी ना कभी हां’ को 29 साल पूरे, किंग खान ने कुंदन शाह को किया याद
मुंबई। शाहरुख खान की फिल्म ‘कभी हां कभी ना’ आज भी सिनेमा प्रेमियों के बीच उनके अच्छे अभिनय के लिए याद की जाती है। फिल्म के 29 साल पूरे होने पर शाहरुख ने निर्देशक कुंदन शाह को याद करते हुए एक भावनात्मक टिप्पणी की है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, ‘‘उस स्तर पर, उस उम्र में, जब मैं नया-नया था, बेलगाम था।
At that stage…in that age…..raw….uncontrolled…craft still undefined….surrounded by the best cast & crew in India and a director who I miss every day! Taught me that sometimes u lose the moment….but win everything else…I am sure somewhere, some world Sunil did too ! pic.twitter.com/lpNlmrhjZN
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) February 26, 2023
भारत के सबसे अच्छे कलाकारों और फिल्म निर्माण कर्मियों तथा एक ऐसे निर्देशक से घिरा था जिन्हें मैं रोजाना याद करता हूं। मुझे सीखने को मिला कि कई बार आप एक क्षण गंवा देते हैं, लेकिन बाकी सब जीत लेते हैं।
मुझे विश्वास है कि कहीं न कहीं सुनील ने भी ऐसा ही किया था।’’ फिल्म में शाहरुख का किरदार सुनील था जो उनकी शुरुआती शीर्ष भूमिकाओं में से एक है। फरवरी 1994 में रिलीज हुई इस फिल्म में सुचित्रा कृष्णमूर्ति ने अन्ना का किरदार किया था जिनके प्रेम में सुनील पड़ जाता है, वहीं दीपक तिजोरी सुनील के बैंड के सदस्य क्रिस बने थे जिससे अन्ना प्यार करती है।
ये भी पढ़ें:- नए तारक मेहता ने रचाई दूसरी शादी, 50 की उम्र में लिए फेरे... देखें तस्वीरें
