बरेली: तीन नए पीजी कोर्स का आरंभ, विशेषज्ञ डॉक्टरों ने रखे विचार
गंगाशील अस्पताल में कोर्स के आरंभ पर अधिष्ठापन समारोह का हुआ आयोजन
बरेली, अमृत विचार। गंगाशील अस्पताल में रविवार को द बिगिनिंग की ओर से एनबीईएमएस के तीन नीट पीजी पोस्ट एमबीबीएस डिप्लोमा कोर्स का आरंभ किया गया। इस मौके पर अधिष्ठापन समारोह हुआ। एनेस्थीसिया विभाग के एचओडी डॉ. रणधीर सिंह ने चिकित्सा क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व पर जोर दिया। बताया कि डिप्लोमा इन एनेस्थीसिया (डीए), डिप्लोमा इन ऑब्सटेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी (डीजीओ) और डिप्लोमा इन पीडियाट्रिक्स (डीसीएच) कोर्स शुरू किए गए हैं।
पीजी डिप्लोमा के छात्रों का स्वागत किया गया। इस दौरान छात्रों ने गायन और नृत्य प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि एनबीईएमएस के पूर्व उपाध्यक्ष एवं डॉ. आरपी आई सेंटर एम्स दिल्ली के एमएस डा. डीके शर्मा ने चिकित्सा पेशेवरों को संबंधित क्षेत्रों में नवीनतम प्रगति के साथ खुद को अद्यतन रखने और आजीवन सीखने की आवश्यकता पर बल दिया। एचएनबी मेडिकल यूनिवर्सिटी उत्तराखंड की वाइस चांसलर डॉ. हेम चंद्रा विशिष्ट अतिथि रहीं। प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग की एचओडी डॉ. शालिनी माहेश्वरी ने महिलाओं की स्वास्थ्य देखभाल के महत्व और सुरक्षित प्रसव पर डॉक्टरों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
गंगाशील ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स एंड इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन डॉ. एनके गुप्ता, प्रबंध निदेशक डॉ. निशांत गुप्ता ने आभार जताया। सह-अध्यक्ष डॉ. शशि बाला राठी ने चिकित्सा क्षेत्र में प्रौद्योगिकी की भूमिका और बदलते परिदृश्य के अनुकूल डॉक्टरों की जरूरत की बात की। आईएमए अध्यक्ष डॉ. विनोद पागरानी, डॉ. सुदीप सरन, डा. एमडी छाबरिया, प्रशासनिक निदेशक मनीष वैष्णव और संकेत बाली मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें- बरेली: 232 पंजीकृत, चल रहे 500 से अधिक अल्ट्रासाउंड सेंटर
