लखनऊ : धुन बंजारा ने बिखेरी एसिड अटैक पीड़िताओं के बीच होली की मस्ती

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

लखनऊ, अमृत विचार। एसिड अटैक पीड़िताओं द्वारा संचालित शीरोज हैंगआउट कैफे में रविवार को सांस्कृतिक संस्था धुन बंजारा और जयबृज जीआरके फाउंडेशन ने बसंत उत्सव और होली उमंगोत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई।

कार्यक्रम की शुरुआत एसिड अटैक पीड़िताओं के साथ प्रख्यात गायिका पद्मा गिडवानी, कुमार केशव, फिल्म कलाकार देवेंद्र मोदी, संजीव तिवारी और दिनेश त्रिवेदी ने दीप प्रज्ज्वलित किया। डॉ. भक्ति शुक्ला के गीत बरसाने मा खेले फाग, रसिया होली में से हुआ। मधु श्रीवास्तव ने गोरी तोरे गालों पे लाल-लाल ललिता गाकर माहौल में होली की उमंगें बिखेर दीं। भूषण अग्रवाल और मीनाक्षी अग्रवाल ने होली के त्यौहार पर पति-पत्नी की नोकझोंक तथा स्नेह को संगीत व नृत्य के माध्यम से प्रस्तुत किया।

आर्या मणि त्रिपाठी ने होली पर देवी गीत सुनाया। धुन बंजारा की अध्यक्ष मंजू श्रीवास्तव ने मोरी चुनरी अजब गुलनारी जरी की किनारी न मारो श्याम पिचकारी को अच्छे अंदाज में प्रस्तुत किया। अंजली सिंह ने लक्षिका, रीता श्रीवास्तव ने बसंत गीत, इंदु रायजादा ने मथुरा की होली, प्रीति परिहार, अंबुज अग्रवाल, सौरभ कमल, दीप्ती सक्सेना, रिया सिंह, स्नेहा रस्तोगी और दीप्ती सिंह अपनी प्रस्तुतियों से लोगों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन यूपिका तिवारी ने किया।

यह भी पढ़ें : खाकी शर्मसार : युवती से महीनों दुष्कर्म, बच्चा हुआ तो लेकर फरार

संबंधित समाचार