श्रीलंका में विरोध प्रदर्शन के दौरान पुलिस से झड़प, एक दर्जन से अधिक घायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

कोलंबो। श्रीलंका के कोलंबो शहर में सरकार विरोधी प्रदर्शनों के दौरान करीब बीस लोग घायल हो गये। अदा डेराना समचार चैनल ने अस्पताल के सूत्रों से यह जानकारी दी। नेशनल पीपुल्स पावर (एनपीपी) चुनावी गठबंधन द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन रविवार को कोलंबो में टाउन हॉल के पास आयोजित किया गया था। प्रदर्शनकारी जल्द से जल्द चुनाव कराने की मांग कर रहे थे। 

पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस और पानी की बौछारों का इस्तेमाल किया, जिसके परिणामस्वरूप लगभग 20 लोग घायल हो गए। अस्पताल के सूत्रों ने अदा डेराना को बताया कि सभी घायलों को कोलंबो के राजकीय अस्पताल में लाया गया है। रविवार के विरोध के बीच शहर में कथित तौर पर कुछ सड़कों को अवरुद्ध कर दिया गया था। 

ये भी पढ़ें:- America से लगभग 400 टॉमहॉक क्रूज मिसाइल खरीदेगा Japan

संबंधित समाचार