चम्पावतः मलबा आने से कई घंटे बंद रहा मार्ग, कड़ी मशक्कत के बाद शुरू हुआ यातायात

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

चम्पावत, अमृत विचार। टनकपुर-पिथौरागढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग में मलबा आने से मार्ग बंद हो गया। एनएच पर सोमवार को लोहाघाट क्षेत्र के दीप होटल के पास अचानक पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा आने से एनएच कई घंटे बंद रहा। एनएच बंद होने से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गईं यात्री व वाहन चालक घंटों नेशनल हाइवे पर फंसे रहे वहीं, एनएच के अधिकारियों के ओर से एनएच बंद होने की सूचना पर मशीनों द्वारा एनएच को खोलने का प्रयास शुरू किया गया तब जाकर कड़ी मशक्कत के बाद सुबह साढे 9 बजे एनएच को यातायात के लिए शुरू किया गया। 

यह भी पढ़ें- हल्द्वानी: युवक ने फांसी लगाई, जंगल में लटकी मिली लाश

वहीं, आरजीबीईएल कंपनी के लाइजनिंग मैनेजर गिरीश ढेक ने बताया कि आजकल पहाड़ी में लटके बोल्डर को हटाने का कार्य किया जा रहा है जिस कारण भारी मात्रा में मलबा एनएच मे आ गया। ढेक ने बताया कि मशीनों की मदद से एनएच को खोल दिया गया है। एनएच खुलेने के बाद यात्रियों व वाहन चालकों ने राहत की सांस ली और अपने-अपने गंतव्य को रवाना हुए। मालूम हो एनएच पर पहाड़ी में कई बोल्डर खतरनाक स्थिति में लटके पड़े हैं जो कि वाहनों के लिए खतरा बने हुए हैं जिनको हटाने का कार्य किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- हल्द्वानीः कार खरीद लिया उस पर लोन, फिर बेचकर करने लगा मौज और इधर हुआ ये...