Kanpur: थाने के अंदर बवाल होने पर चकेरी थाना प्रभारी को किया गया लाइनहाजिर, आला अधिकारियों ने दिए जांच के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Kanpur Digital
On

चकेरी थाना क्षेत्र में बवाल होने पर थाना प्रभारी को किया गया लाइन हाजिर।

कानपुर के चकेरी थाना क्षेत्र में बवाल होने पर थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह को लाइनहाजिर कर दिया गया। इसी तरह सात और थाना प्रभारियों के फेरबदल किए गए।

कानपुर, अमृत विचार। शुक्रवार देर रात चकेरी थाने में दो पक्षों ने एक दूसरे के ऊपर पथराव कर दिया। इसके साथ ही लाठी डंडे चला दिए। जिससे वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचानी पड़ी। रात भर तो किसी तरह इस गंभीर मामले को आलाधिकारियों को थाना पुलिस दबाए रही लेकिन शनिवार को बवाल को वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। इसी मामले में सोमवार रात पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदण्ड ने चकेरी थाना प्रभारी अंजन कुमार सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

List

दो दिन पूर्व चकेरी थाने के अंदर दो पक्षों में हुए पथराव और लाठी डंडे चलने के बाद जांच में प्रभारी निरीक्षक अंजन कुमार सिंह को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया गया है। वहीं प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज रत्नेश सिंह चंदेल को प्रभारी निरीक्षक चकेरी बनाया गया। रिजर्व पुलिस लाइन से संतोष कुमार सिंह को प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज बनाया गया। इसी तरह प्रभारी निरीक्षक ग्वालटोली जैनेन्द्र सिंह तोमर को अपराध शाखा भेजा गया।

प्रभारी निरीक्षक घाटमपुर रामबाबू सिंह को जाजमऊ थाना प्रभारी बनाया गया। प्रभारी निरीक्षक जाजमऊ अशोक कुमार दुबे को घाटमपुर प्रभारी निरीक्षक बनाया गया। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक ग्वालटोली जय प्रकाश यादव को बजरिया थाने का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया। इसी प्रकार पुलिस उपायुक्त दक्षिण एसओजी में तैनात उप निरीक्षक राकेश सिंह को ग्वालटोली थाने का प्रभार सौंपा गया है।

संबंधित समाचार