बहराइच: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, पीआरडी जवान सहित 3 घायल

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

दो की हालत गंभीर मेडिकल कॉलेज रेफर

अमृत विचार, जरवलरोड, बहराइच। तिलक समारोह से देर रात घर लौट रहे बाइक सवार युवकों को पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक उछलकर ड्यूटी पर खड़े पीआरडी जवान से जा टकराई। दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं ड्यूटी पर तैनात पीआरडी जवानों को भी गंभीर चोटें आई है, दोनों घायलों को पुलिस की मदद से स्वास्थ्य केंद्र मुस्तफाबाद पहुंचाया गया। हालत गंभीर देख डाक्टरों ने दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है।

बाराबंकी जिले के रामनगर ग्राम माधवपुर निवासी 25 वर्षीय विकास पुत्र शिवराम अपने दो अन्य मित्रों के साथ बाइक से सोमवार रात करीब 12 बजे तिलक समारोह कार्यक्रम को निपटा कर घर लौट रहे थे। जरवलरोड थाना अंतर्गत बस स्टॉप तिराहे के पास पीछे से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी।

वहीं जोरदार टक्कर से बाइक उछलकर करीब 30 फुट दूर मौर्य बाइक एजेंसी के सामने बस स्टॉप तिराहे पर ड्यूटी पर खड़े पीआरडी जवान ग्राम पंचायत तपेसिपाह मथुरा पुरवा निवासी 45 वर्षीय राम सागर पुत्र मिश्रीलाल और रामफेर (48) पुत्र रामविलास निवासी ग्राम पंचायत तपेसिपाह बाबा पुरवा से टकरा गयी। जबकि बाइक सवार बाराबंकी के रामनगर ग्राम माधवपुर निवासी 32 वर्षीय सूर्य प्रकाश अवस्थी पुत्र घनश्याम अवस्थी और 28 वर्षीय विमलेश पुत्र परसुराम की मौके पर ही मौत हो गई जबकि विकास गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर अवस्था में सभी घायलों को मुस्तफाबाद स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया।

जहां डॉक्टर सुनील सिंह ने प्राथमिक उपचार के बाद विकास व पीआरडी जवान रामसागर की हालत गंभीर देख मेडिकल कॉलेज बहराइच रेफर कर दिया है। जबकि पीआरडी जवान रामफेर का इलाज सीएचसी में चल रहा है। प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड राजेश कुमार सिंह ने बताया कि दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक समेत फरार हो गया।

ये भी पढ़ें:- उमेश पाल हत्याकांड: हमले में बरामद क्रेटा कार के मालिक नफीस को STF ने किया गिरफ्तार

संबंधित समाचार