अमेठी: ग्राम प्रधान के पति और रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या 

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अमृत विचार, अमेठी। भद्दौर गांव में अज्ञात मोटरसाइिकल सवार हमलावरों ने ग्राम प्रधान के पति और उनके रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अमेठी के पुलिस अधीक्षक इलामारन ने कहा कि हत्या के कारणों का अभी पता नहीं चल सका है और कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में पुलिस की एक टीम तैनात की गई है।

उन्होंने बताया कि घटना में सोमवार रात को सुरेश यादव और उनके भतीजे बृजेश यादव की हत्या कर दी गई। पुलिस ने बताया कि बृजेश यादव की पत्नी ग्राम प्रधान है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:- बहराइच: ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौत, पीआरडी जवान सहित 3 घायल

संबंधित समाचार