बरेली: महिला डॉक्टर पर टेस्ट ट्यूब बेबी कराने के नाम पर लाखों रुपए हड़पने का आरोप
बरेली, अमृत विचार। एक महिला के पति ने एसएसपी को शिकायती पत्र देकर एक महिला डॉक्टर पर बच्चा न होने पर उसको टेस्ट ट्यूब बेबी कराने के नाम पर लाखों रुपए ठगे जाने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित महिला मो. बक्सरिया, थाना फरीदपुर, जिला बरेली की रहे वाली है। पीड़िता के पति के मुताबिक, उसकी पत्नी को बच्चे नहीं हो रहे थे, इसलिए वह अपनी पत्नी को इलाज के लिए 20 जून 2022 को सिटी स्टेशन के सामने थाना मुलुकपुर जिला बरेली एक महिला डॉक्टर के पास ले गया और वहां दिखाया तो डॉक्टर ने बताया कि मेरे पास आईवीएफ (इन विट्रो फर्टिलाइजेशन, टेस्ट ट्यूब बेबी) की प्रणाली है। मैं उसके द्वारा आपका बच्चा पैदा कर दूंगी। जिसके लिए आपका कुल खर्चा 1 लाख रुपए और 10 हजार रुपए जांच में आएगा। कुल मिलाकर 1,20,000 रुपए आपको मुझे एकमुस्त मुझे देने होगें। जिसका उन्होने पीड़िता के साथ लिखित अनुबंध किया है और पीड़िता ने 1,20,000 रुपए दे दिए।
पीड़िता के पति ने बताया कि अपनी पत्नी को उसने जब भर्ती कराया तो भर्ती के बाद डॉक्टर हमसे और रुपए की मांग करने लगी। हमारे द्वारा मना करने पर उन्होंने यह धमकी दी की अगर आप और 2,00,000 रुपए नहीं देंगे तो मैं आपकी पत्नी का इलाज बंद कर दूंगी और अगर ऐसा मैंने कर दिया तो आपकी पत्नी के शरीर में इन्फेक्शन फैल सकता है, जिससे उसकी मृत्यु कारित हो सकती है।
उसके बाद पीड़िता के पति 2,00,000 रुपए और जमा किए। जिसके उपरान्त उसकी पत्नी टेस्ट ट्यूब बेबी के द्वारा गर्भवती हो गई। जिसके गर्भ का कार्यकाल 2 माह का हो गया। उसके बाद डॉक्टर ने पीड़िता के पति को अपने चेंबर में बुलाया और कहा कि मुझे और रुपए की आवश्यकता है। ऐसा करते करते डॉक्टर पीड़िता के पति से धीरे-धीरे रूप से लगभग 6,50,000 रुपए ले लिये।
पीड़िता के पति का आरोप है कि डॉक्टर ने उसे अपने कमरे के अंदर बैठकर सारी अवैध शर्तों के लिए हामी भरवाई और वीडियो भी बना लिया। जिसके सारे कागजात डॉक्टर के पास हैं और कहा कि यह सारी वार्ता जो हमारे आपके मध्य हुई है किसी अन्य व्यक्ति से नहीं कहोगे। अगर आपने कहा तो अपकी पत्नी के भ्रूण में पल रहे बच्चे की हत्या कर दूंगी। धीरे-धीरे डॉक्टर ने करीब 7,00,000 रुपए का बिल बना दिया।
पीड़िता के पति ने बताया कि जब उसने बिल नहीं दिया तो डॉक्टर ने गलत दवाईयां दे दीं। जिससे उसके बच्चे की हार्टबीट रूक गई और उसकी भ्रूण में ही हत्या हो गई। 14 दिसंबर 2022 को समय करीब 6:30 बजे जब पीड़िता डॉक्टर के अस्पताल में दवाई लेने गई तो अस्पताल के मेडिकल चालक ने कहा, आप चाहे जितना अस्पताल के चक्कर लगा लें लेकिन एक रात मेरे सात बिता लें तो मां बन जाएंगी और आपका पैसा भी खर्च नहीं होगा।
पीड़िता के पति ने बताया कि इन्होने मेरे साथ धोखाधडी की व जाली बिल बनाए जिसकी पूरी फाइल बनी हुई है, जो डॉक्टर के पास है। मैंने उसे लेने का प्रयास किया, लेकिन उन्होंने मुझे नहीं दी। इसकी शिकायत मैंने पुलिस चौकी मुलुकपुर बरेली में की तब एक दारोगा ने डॉक्टर से उनके सामने को कहा। उन्होंने भी हामी भर दी। इसके बाद जब हम फाइल लेने पहुंचे तो उन्होंने उसमें से आधे बिल निकालकर फाइल हमको दे दी।
पीड़िता के पति को इस बात का अंदेशा है कि डॉक्टर की मंशा पहले से ही उसके धोखाधड़ी करने की थी। इसी वजह से उन्होंने फाइल में से आधे बिल चोरी कर लिये और मुझसे कहा कि मेरे 50 आदमियों की टीम है। अगर तुमने मेरी शिकायत कहीं भी की तो मैं तुम्हारा एक्सीडेंट करवाकर जान से मरवा दूंगी। पीड़ित महिला के पति ने इस बाबत पर अब एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है।
ये भी पढ़ें- यूपी सरकार ने आठ वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, रेनू सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बरेली बनाया गया, देखें लिस्ट
