यूपी सरकार ने आठ वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के किए तबादले, रेनू सिंह को सिटी मजिस्ट्रेट बरेली बनाया गया, देखें लिस्ट
On
बरेली, अमृत विचार। यूपी सरकार ने आठ वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं। आनंद कुमार शुक्ला को सीडीओ आजमगढ़ से अपर निदेशक सूडा लखनऊ बनाया गया है। श्री प्रकाश गुप्ता को सीडीओ गाजीपुर से सीडीओ आजमगढ़ बनाया गया है। संतोष कुमार वैश्य एडीएम वित्त एवं राजस्व बदायूं को सीडीओ गाजीपुर बनाया गया।
UP : पीसीएस के ट्रांसफर pic.twitter.com/28PWTWtjIk
— Amrit Vichar (@AmritVichar) February 28, 2023
राकेश कुमार पटेल मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ को एडीएम वित्त एवं राजस्व बदायूं बनाया गया है। राकेश कुमार गुप्ता को सिटी मजिस्ट्रेट बरेली से मुख्य राजस्व अधिकारी प्रतापगढ़ बनाया गया। रेनू सिंह एसडीएम प्रयागराज को सिटी मजिस्ट्रेट बरेली बनाया गया है।
ये भी पढ़ें : UP IAS Transfer: सौम्या अग्रवाल बनाई गईं प्रभारी आयुक्त बरेली मंडल, इन 14 IAS अधिकारियों का हुआ तबादला, देखें List