UP Board Exam: अयोध्या मंडल में 2170 ने छोड़ी हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा
अयोध्या, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद से संचालित वर्ष 2023 की हाईस्कूल व इंटरमीडिएट की परीक्षा के दौरान मंगलवार को अयोध्या मंडल में 2170 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा छोड़ दी। 4 मार्च को परीक्षाएं समाप्त हो जाएंगी।
हालांकि अयोध्या जनपद सहित मंडल में अभी तक किसी भी परीक्षा केंद्र पर नकल करते हुए कोई परीक्षार्थी नहीं पकड़ा गया। मंगलवार को प्रथम पाली में इंटर व्यावसायिक शिक्षा व द्वितीय पाली में इंटर नागरिक शास्त्र, कृषि वनस्पति विज्ञान द्वितीय, कृषि अर्थशास्त्र सप्तम प्रश्न पत्र की परीक्षाएं सम्पन्न हुई।
मंडलीय कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद अयोध्या में कुल 513, अम्बेडकरनगर में 350, सुलतानपुर में 770, बाराबंकी में 357 तथा अमेठी में कुल 180 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इस प्रकार अयोध्या मण्डल में कुल 2170 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: मातम में बदली खुशियां, भाई की फांसी लगाने की खबर पर बैरंग लौटी बारात, जानें पूरा मामला
