मुरादाबाद : पंचायत सहायक के फर्जी आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र की होगी जांच

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

चक बेगमपुर गांव में नियुक्ति को लेकर प्रधान व आवेदक में चल रही लड़ाई प्रमाण पत्रों की जांच तक पहुंची

मुरादाबाद, अमृत विचार। चक बेगमपुर गांव में पंचायत सहायक के पद की नियुक्ति को लेकर प्रधान और आवेदक के बीच चल रही लड़ाई प्रमाण पत्रों की जांच तक पहुंच गई है। इसमें पंचायती राज अधिकारी भी निर्णय नहीं ले पा रहे। ग्राम प्रधान के स्पष्टीकरण में पंचायत सहायक के आवेदन के लिए लगे प्रमाण पत्र पर उनके फर्जी होने का आरोप है। डीपीआरओ उपजिलाधिकारी के माध्यम से प्रमाण पत्रों की जांच करा रहे हैं।

मंगलवार को जिला पंचायती राज अधिकारी आलोक कुमार प्रियदर्शी ने बताया कि चक बेगमपुर की प्रधान तसलीम के द्वारा भेजे गए स्पष्टीकरण में पंचायत सहायक के पद के लिए आवेदन करने वाली अर्चना के द्वारा लगाए प्रमाण पत्रों में उसका आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र फर्जी होने का आरोप है। उसका कहना है कि तहसील से अर्चना का कोई निवास प्रमाण जारी ही नहीं हुआ है। 

न ही इसका कोई तहसील में रिकॉर्ड है। उसके अनुसार, अर्चना का घर दूसरी ग्राम पंचायत बीजना में है। जबकि अर्चना के शैक्षिक प्रमाण पत्रों में उसका पता चक बेगमपुर ही दर्ज है। दोनों के बीच फंसे जिला पंचायत राज अधिकारी ने अर्चना के आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र की तहसील स्तर से जांच कराने लिए उप जिलाधिकारी को पत्र लिखा है, साथ ही गांव की मतदाता सूची में अर्चना का नाम खोजा जा रहा है। 

हालांकि इस मामले में पहले जिला अधिकारी ने प्रधान को पंचायत सहायक की नियुक्त के प्रस्ताव के लिए आदेश किए थे। जिलाधिकारी के आदेश को किनारे करते हुए प्रधान ने प्रस्ताव के स्थान पर स्पष्टीकरण भेजा है। जिसमें लगे जांच कराई जा रही है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : सेवानिवृत्ति आईएएस अधिकारी से साइबर ठग ने 54,000 रुपये ठगे

संबंधित समाचार