बरेली: PM आवास योजना के अन्तर्गत लाभार्थियों से सुविधा शुल्क के नाम पर घोटाला

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। सरकार द्वारा समाज के गरीब व्यक्तियों को ग्राम पंचायतों के अन्तर्गत कमरों का निर्माण किया जा रहा है परन्तु गरीब लाभार्थियों से ग्राम पंचायत और ब्लाक के सम्बन्धित अधिकारियों द्वारा सुविधा शुल्क के नाम पर 20-20 हजार रूपये का भ्रष्टाचार किया जा रहा है जिसके कई मामले उजागर हो रहे हैं और सरकार की छवि धूमिल हो रही है।

इस मामले में आज व्यापार मण्डल के पदाधिकारियों ने एकत्र होकर विकास भवन में प्रदर्शन किया और बताया कि सरकार की मंशा पर पानी फेरा जा रहा है। इस तरह की गतिविधियां उजागर होने के बाद भी दोषियों पर जांच नहीं हो रही है। सीडीओ जगप्रवेश को इससे अवगत कराते हुए कार्यवाही की माग की है। पात्र को लाभ मिलने को लेकर भी बात की गई कि वह लोग अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं लेकिन उसके बाद भी लाभ से वंचित रह जा रहे हैं। 

ये भी पढे़ं- बरेली: भाजपा नेता के घर पर ओम साईं इन्क्लेव कॉलोनी के बाशिंदों ने किया घेराव, जमकर हंगामा

 

संबंधित समाचार