आजमगढ़: माफिया मुख़्तार गैंग के शूटर को पुलिस ने दबोचा, हिरासत में लेकर पूछताछ जारी
अमृत विचार, आजमगढ़। जिले में मंगलवार को पुलिस ने कई जगहों पर दबिश दी। पुलिस ने दबिश के दौरान बीते पांच सालों में चिन्हित किए गए शूटरों की तलाश की। वहीं जहानागंज पुलिस ने एक शूटर को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। इसके अलावा कई और क्षेत्रों में भी शूटरों को हिरासत में लेने की चर्चा है।
बता दें कि इस दबिश को प्रयागराज की उमेश पाल हत्याकांड से जोड़ कर देखा जा रहा है। वहीं यह अनुमान भी लगाया जा रहा था कि प्रयागराज की घटना को अंजाम देने वाले शूटर आजमगढ़ जिले में कहीं छुपे हो सकते हैं। जिसकी तलाश में जिले की पुलिस कई जगहों पर दबिश दे रही है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार को पुलिस ने पूरे जिले में बीते पांच सालों में चिन्हित किए गये शूटरों की तलाश में दबिश दी। वहीं दबिश के दौरान छह से ज्यादा लोगों को हिरासत में लेने की भी खबर सामने आई है। इसकी पुष्टि खुद आजमगढ़ एसपी अनुराग आर्य ने किया है। एसपी अनुराग आर्य के मुताबिक दबिश के दौरान मुख्तार गैंग के शूटर हरिकेश यादव निवासी जहानागंज को जहानागंज पुलिस ने गिरफ्तार किया।
बताया गया है कि शूटर हरिकेश यादव माफिया मुख्तार के प्रमुख साथी श्यामबाबू पासी का मुख्य सहयोगी भी रह चुका है। वहीं साल 2014 में तरवां थाना क्षेत्र के ऐराकला में मजदूर हत्याकांड में भी उसका नाम दर्ज है। साथ ही शूटर हरिकेश यादव पर साल 2020 में गैंगेस्टर भी लगाया गया है। एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शूटर को जिला बदर किया गया था। इसके बावजूद वह जिले में रह रहा था। जहानागंज पुलिस उसे हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है। एसपी ने आगे बताया कि यह पुलिस की रूटीन कार्रवाई है। मुख्तार गैंग के हरिकेश यादव के अलावा भी कुछ लोगों को और हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
ये भी पढ़ें:-
