शेयर ब्रोकरों की होली का अवकाश सात के बजाय आठ मार्च को करने की मांग

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। शेयर ब्रोकरों के संघ ने सरकार, एक्सचेंजों और सेबी से होली का अवकाश सात के बजाय आठ मार्च को करने को कहा है। बीएसई और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज दोनों की वेबसाइट पर जो सूचना डाली गई है उसके अनुसार होली की छुट्टी सात मार्च को है। एसोसिएशन ऑफ नेशनल एक्सचेंजेज मेंबर्स ऑफ इंडिया (एएनएमआई) ने मंगलवार को वित्त मंत्रालय को इस बारे में पत्र भेजा है।

साथ ही एएनएमआई ने भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी), शेयर बाजारों और डिपॉजिटरी को भी पत्र लिखकर होली का अवकाश बदलने की मांग की है। इस साल होली आठ मार्च को है, जबकि एक्सचेंजों ने इसका अवकाश सात मार्च को घोषित किया है। कमोडिटी पार्टिसिपेंट्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीपीएआई) ने भी शेयर बाजारों से यही मांग की है। 

ये भी पढ़ें- 5G की शुरुआत से भारत में 115 प्रतिशत बढ़ी मोबाइल डेटा की रफ्तार

 

 

संबंधित समाचार