रायबरेली: गम और गुस्से के बीच शहीद गनर राघवेंद्र का पार्थिव शरीर पंचतत्व में विलीन
गार्ड ऑफ ऑनर के साथ परिजनों ने किया अंतिम संस्कार
लालगंज/ रायबरेली, अमृत विचार। बीते शुक्रवार को प्रयागराज शूटआउट में घायल दूसरे सिपाही राघवेंद्र प्रताप सिंह का पार्थिव शरीर गुरुवार की सुबह क्षेत्र के गेगासों गंगा तट पर पंचतत्व में विलीन हो गया। इस मौके पर पुलिस अधिकारियों ने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित किए और उन्हे गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया।
शव यात्रा के दौरान कस्बे में गांधी चौराहा पर मौजूद हजारों की भीड़ ने राघवेंद्र जिंदाबाद के उद्घोष से से अपनी भावना व्यक्त की। मौजूद भीड़ में घटना को लेकर गुस्सा भी नजर आ रहा था, और अपनों को खोने का गम भी झलक रहा था। इस दौरान स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री दिनेश प्रताप सिंह, अपर पुलिस महानिदेशक ए सतीश गणेश, पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी , एसडीएम अजीत प्रताप सिंह ,सीओ महिपाल पाठक आदि पुलिसकर्मियों ने शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र चढ़ाकर सलामी दी। पुलिस लाइन से आई गारद ने शहीद सिपाही को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। पुलिस अधिकारियों ने अंतिम समय में कंधा देकर उसे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी । घर पर गार्ड ऑफ ऑनर के बाद पुलिस की सरपरस्ती में राघवेंद्र का पार्थिव शरीर गेगासों गंगा घाट ले जाया गया जहां राजकीय सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया गया।
शहीद सिपाही का मई में होना था वैवाहिक संस्कार
शहीद सिपाही राघवेंद्र के घर का मंजर गुरुवार को बड़ा हृदय विदारक था। लोगों के आंसू नहीं रुक रहे थे। एक तरफ जहां नवयुवक तिरंगे के साथ जिंदाबाद के नारे लगाकर उसे विदा कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ महिलाएं व अन्य रिश्तेदार रो-रोकर बेहाल थे। राघवेंद्र के पिता स्वर्गीय राम सुमेर सिंह ,बाबा स्वर्गीय शिव प्रताप सिंह भी पुलिस विभाग में थे ।चार पांच वर्ष पूर्व पिता के निधन के बाद2016 मे राघवेंद्र को मृतक आश्रित कोटे में पुलिस में नौकरी मिली थी ।राघवेंद्र ही परिवार चला रहा था। जवान बेटे की मौत से परिवार पर संकट आ खड़ा हुआ है। राघवेंद्र का मई में विवाह भी तय था ।गांव के युवा सिपाही की मौत से परिवार सहित पूरा गांव शोकाकुल है। मां अरुणा देवी, भाई ज्ञानेंद्र सिंह ,बहन नेहा और महिमा तो रो रो कर बेहोश हुई जा रही थी।
हर तरफ से आ रही संवेदना
शहीद सिपाही राघवेंद्र का पार्थिव शरीर जैसे ही घर पहुंचा उसे श्रद्धांजलि देने के लिए परिजनों और मित्रों का तांता लग गया। निवर्तमान विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ,पूर्व प्रमुख जयशंकर सिंह, बच्चा पांडे, ऑल मीडिया जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष सुशील शुक्ला, भाजपा नेता अनूप पांडे, भाजपा नेता सत्यम शुक्ला , किसान नेता रमेश सिंह,भाजपा नेता दीप प्रकाश शुक्ला, शिवम गुप्ता, ब्रम्हेद्र विक्रम सिंह ,यश बहादुर यादव, विष्णु सिंह, राजेश सिंह ,विवेक सिंह, रामकरन सिंह, बीएमपीएस प्रबंधक सुनील सिंह, बबलू बाजपेई ,सतीश सिंह, देवेंद्र अवस्थी, शैलेंद्र सिंह ,देवी कुमार गुप्ता, सागर निर्मल आदि लोगों ने शहीद सिपाही के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी है।
ये भी पढ़ें- रायबरेली: महिला की हत्या कर पहचान छुपाने को जलाया चेहरा, शव मिलने से मचा हड़कंप
