अयोध्या: बैनामा करने के नाम पर 5.20 लाख रुपए वसूले, लेकिन जमीन बेच दी दूसरे को

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। आजमगढ़ निवासी एक शख्स को नगर कोतवाली के बल्लाहता मोहल्ले में जमीन का बैनामा 15 लाख में लिखने का झांसा देकर सगे भाइयों ने किश्तों में 5 लाख 20 हजार रूपये वसूल लिए। वसूली गई रकम से अपनी बहन की शादी निपटाई और कार की मरम्मत भी कराई, लेकिन तय सौदे की लगभग एक तिहाई रकम लेने के बावजूद जमीन का बैनामा दूसरे के नाम करवा दिया।

मामले में पीड़ित ने दोनों के खिलाफ कैंट थाने में गबन का केस दर्ज  कराया है। शिकायत में आजमगढ़ के कोयलसा निवासी मनीष सिंह का कहना कि उन्होंने जमीर से पत्नी के नाम बल्लाहाता स्थित जमीन का 15 लाख में सौदा किया था जिसके एवज में एक लाख 75 हजार पेशगी दी थी। बाद में जमीर और उसके भाई महताब ने शादी के लिए  एक लाख 5 हजार लिए और वाहन की मरम्मत के नाम पर दो लाख 40 हजार रुपया वसूला। कुल पांच लाख 20 हजार रुपये दिया।

बावजूद इसके जमीन का बैनामा दूसरे के नाम कर दिया गया। नौकरी के नाम पर ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में जमीर जेल चला गया तो उन्होंने उसके भाई से रकम वापस मांगी। पहले तो महताब ने टालमटोल किया और फिर रुपया देने से मना कर दिया।  शिकायत पर कैंट पुलिस ने दोनों के खिलाफ गबन की धारा में नामजद केस दर्ज किया है।

यह भी पढ़ें:-गौतम बुद्ध नगर: सेना में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगने वाले गिरोह का सरगना गिरफ्तार

संबंधित समाचार