बरेली पहुंचीं प्रभारी कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, संभाला कार्यभार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। शाम 5 बजे सर्किट हाउस पहुंचकर प्रभारी कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। कमिश्नर ने अधिकारियों के साथ बैठक कर मंडल का हाल जाना। प्रभारी कमिश्नर सौम्या अग्रवाल ने बताया कि आगामी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हो, इस समय की यह पहली प्राथमिकता रहेगी।

आपको बता दें, 2008 बैच की IAS अधिकारी सौम्या अग्रवाल पूर्व में लंदन की एक प्राइवेट कंपनी में जॉब कर चुकी हैं। जिसके बाद भारत लौटकर यूपीएससी की तैयारी करने के बाद आईएएस बनीं। उन्होंने बताया कि वह सबसे पहले महाराजगंज, उन्नाव, बस्ती और बलिया में डीएम के बाद अब बरेली में कमिश्नर का कार्यभार ग्रहण किया है। उन्होंने जिले में हो रहे स्मार्ट सिटी के कामों के साथ-साथ महिला एवं बाल विकास के कार्यों को प्राथमिकता में बताया।

यह भी पढ़ें- बरेली: ठेकेदार की कार से टप्पेबाज ने उड़ाया सूटकेस, वारदात CCTV में कैद

संबंधित समाचार