अयोध्या पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता, सीतापुर के युवक से दो पिस्टल किया बरामद

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। जिले की एसओजी टीम और अयोध्या कोतवाली पुलिस ने अवैध असलहों की बिक्री को लेकर मूलरूप से सीतापुर निवासी एक शख्स को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवक के पास से नाइन एमएम समेत दो पिस्टल बरामद की है। प्रकरण में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर चालान किया है। जनपद पुलिस को रामजन्मभूमि थाना क्षेत्र के येलो जोन स्थित अशर्फी भवन चौराहा प्राथमिक विद्यालय के निकट रामकोट निवासी एक युवक की ओर से अवैध असलहों की बिक्री किये जाने की सूचना मिली थी।

सूचना पर एसओजी और अयोध्या कोतवाली पुलिस टीम ने घेराबंदी कर मौनी बाबा रेलवे अंडर पास के पास से राजेश द्विवेदी को गिरफ्तार किया। जामा तलाशी और उसकी निशानदेही पर पुलिस ने एक नाइन एमएम पिस्टल और इसका पांच खोखा कारतूस तथा एक 32 बोर पिस्टल व इसका एक कारतूस बरामद किया है। पकड़ा गया शख्स मूलरूप से सीतापुर जनपद का निवासी है और इसका नाम कई माह पूर्व पड़ोसी जनपद गोंडा के नवाबगंज थाना क्षेत्र निवासी शिक्षिका के अपहरण के बाद राजेश की ओर से येलो जोन में जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराये जाने के बाद आया था। 

हलांकि पुलिस ने क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज को खंगालने तथा स्थानीय लोगों से पूंछतांछ के बाद एफआईआर में नामजद लोगों को क्लीन चिट दे दी थी और वसूली के लिए रची गई इस साजिश में उसका चालान किया था। गुरुवार को सीओ अयोध्या एसके गौतम ने बताया कि एसओजी प्रभारी अरशद खान और अयोध्या कोतवाल मनोज कुमार शर्मा की पुलिस टीम ने मौनी बाबा रेलवे अंडर पास से राजेश द्विवेदी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो पिस्टल और कारतूस बरामद होने के चलते आयुध अधिनियम में केस दर्ज करवा चालान किया है।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: LPG सिलेंडर के बढ़े दाम को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, महिलाओं ने चूल्हा जलाकर जताया विरोध

संबंधित समाचार