बहराइच: रात में अवैध खनन स्थल पर छापा, दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज

Amrit Vichar Network
Published By Ankit Yadav
On

अन्य चालक वाहन लेकर हुए फरार

अमृत विचार, बहराइच। जिले के अमृतपुर पुरैना गांव में देर रात को खनन विभाग की टीम ने पुलिस के साथ मिलकर छापा मारा। मौके पर बालू खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर ट्रॉली सीज कर दिया गया है। जबकि अन्य चालक वाहन लेकर फरार हो गए। कोतवाली मुर्तिहा क्षेत्र के अमृतपुर पुरैना गांव में अवैध बालू खनन लंबे समय से चल रहा है। खनन माफिया रात होते ही ट्रैक्टर लेकर खनन को पहुंच जाते हैं। इससे आम लोग काफी परेशान हैं।

WhatsApp Image 2023-03-03 at 10.48.35v

क्षेत्र के लोगों ने अवैध खनन की शिकायत पुलिस के साथ जिला खनन अधिकारी से की। गुरुवार रात को जिला खनन अधिकारी और कोतवाली की पुलिस स्थल पर पहुंच गई। पुलिस ने गांव में खनन में लगी दो ट्रैक्टर ट्राली को पकड़ लिया। इसके बाद उसे कोतवाली लाकर सीज कर दिया।

कोतवाल शशि कुमार राणा ने बताया कि देर रात कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि खनन अधिकारी की तहरीर पर गांव निवासी पवन शुक्ला के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही दोनों ट्रैक्टर ट्राली सीज कर दिया गया है। मालूम हो कि कुछ माह पूर्व भी इनके ट्रैक्टर ट्रॉली को अवैध खनन में सीज किया गया था।

ये भी पढ़ें:- उन्नाव: परीक्षा देने जा रहे छात्रों को डीसीएम ने रौंदा, मौत

संबंधित समाचार