यूपी विधानसभा में लगी अदालत, विशेषाधिकार हनन मामले में छह पुलिसकर्मियों को सुनाई गई सजा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। यूपी विधानसभा में आज शुक्रवार को एक ऐतिहासिक नजार उस वक्त  देखने को मिला जब भाजपा विधायक सलिल विश्नोई के विशेषाधिकार हनन मामले में सदन को कोर्ट में तब्दील किया गया। इस दौरान मामले के आरोपी छह पुलिसकर्मियों को कटघरा बनाकर सदन के सामने पेश किया गया। 

इस दौरार सदन में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने आरोपियों के कारावास का प्रस्ताव रखा, जिस पर स्पीकर ने वोटिंग कराई। वोटिंग के दौरान सपा के विधायक सदन में मौजूद नहीं थे। बाकी बचे सदस्यों ने ध्वनिमत से प्रस्ताव को पारित करा दिया। मंत्री के प्रस्ताव से स्पीकर ने सहमति जताई और आरोपियों को एक दिन के कारावास की सजा सुनाई।

सभी आरोपियों ने बारी-बाी से सदन के सामने माफी भी मांगी। स्पीकर ने कहा कि कमिटी ने इनके निलंबन की कार्रवाई के लिए कहा था लेकिन पुलिसकर्मियों के आचरण आदि को देखते हुए उन्हें एक दिन के कारावास की सजा दी जा रही है। पुलिसकर्मी सिर्फ आज भर के लिए सदन में ही बनी एक स्पेशल सेल में बंदी बनाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:-यूपी निकाय चुनाव: सुप्रीम कोर्ट का यूपी सरकार को जारी किया नोटिस, तीन हफ्ते में मांगा जवाब

संबंधित समाचार