Accident In Unnao : हादसों से जिले की सड़कें हुई लाल, छह की मौत, ग्रामीणों ने किया हंगामा
Accident In Unnao उन्नाव में सड़क हादसे में छह की मौत हो गई।
Accident In Unnao उन्नाव के मौरावां, पुरवा व माखी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
उन्नाव, अमृत विचार। Accident In Unnao जिले के अलग-अलग थानाक्षेत्रों में हुए तीन सड़क हादसों में तीन छात्रों समेत छह लोगों की मौत हो गई। इन हादसों में बाइक सवार ही हादसे का शिकार हुए। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे हैं। मौरावां की घटना में आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर हंगामा किया। एसडीएम व सीओ ने ग्रामीणों को समझाकर मामला शांत कराया। हादसे माखी, मौरावां व पुरवा थाना क्षेत्रों में हुए।
अज्ञात वाहन की टक्कर से मुंबई निवासी दो युवकों की मौत
चकलवंशी। महाराष्ट्र के कल्याण वेस्ट थानाक्षेत्र के जिलानी बिल्डिंग रामबाग लाइन निवासी सैफ (20) पुत्र सईद शेख अपने साथी मुंबई के आसमा अपार्टमेंट बाम्बे कालोनी मुम्बराह निवासी फैसल अतीक शेख (18) पुत्र अतीक लतीफ शेख के साथ बाइक से शहर के मोहल्ला जेर खिडक़ी निवासी डा. मुशीर के यहां शादी समारोह में शामिल होने आए थे। मृतक सैफ के रिश्तेदार इरशाद ने बताया कि डा. मुशीर की पोती की शादी में शामिल होने के लिए 26 फरवरी को मुंबई से 26 लोग आए थें। शादी की संपन्न होने पर सभी वापस चले गए। ये दोनों युवक गुरूवार देर शाम बाइक से मुंबई जाने के लिए निकले थे। हरदोई मार्ग पर माखी थानाक्षेत्र स्थित भदनी पुलिया के पास अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। रात में ही पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को शव सौंप दिए। एसओ रामआसरे चौधरी ने बताया कि दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजन शव लेकर चले गए। हादसे का शिकार हुआ सैफ दो भाईयों में बड़ा था। बेटे की मौत से मां शबाना और अन्य परिजन बेहाल हैं। फैसल तीन भाईयों में छोटा था। मां शाहीन और अन्य परिजन बेहाल हैं।
डीसीएम में फंसकर 150 मीटर घिसटे छात्रों की मौत, लगाया जाम
मौरावां। थानाक्षेत्र के चौधरियन टोला निवासी करन चौधरी (15) पुत्र बसंतलाल व उसका पड़ोसी अमित (17) पुत्र शिवशंकर कटियार दोनों हाईस्कूल के छात्र थें। शुक्रवार सुबह दोनों बाइक से हिलौली के नव चेतना इंटर कालेज में परीक्षा देने जा रहे थे। स्थानीय बछरावां मार्ग पर घसिलावन खेड़ा गांव के पास आगे चल रही स्कूल बस को ओवरटेक करने के दौरान छात्रों की बाइक सामने से आ रही डीसीएम में टकरा गयी। हादसे में दोनों बाइक समेत डीसीएम के बोनट में फंस कर तकरीबन डेढ़ सौ मीटर तक घिसटते चले गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। डीएम में फंसे छात्रों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया। घटना से आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों ने जाम लगा दिया। इसकी जानकारी मिलते ही एसडीएम अजीत जायसवाल व सीओ संतोष सिंह दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने क्षेत्रीय विधायक अनिल सिंह से फोन पर परिजनों की वार्ता कराई उनके आश्वासन पर जाम खुलस सका। इसके बाद पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। क्षेत्र के चार लोगों की मौत पर पूर्व सपा विधायक उदयराज यादव ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंच कर मृतकों के परिजनों को ढांढस बंधाया।
लोडर की टक्कर से चचेरे भाईयों को मौत
पुरवा। क्षेत्र के मोहनलालगंज मार्ग पर तुसरौर गांव के पास सब्जी लदे तेज रफ्तार लोडर ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में मौरावां थानाक्षेत्र के सभाखेड़ा गांव निवासी रामदीन (25) पुत्र स्व. महादेव व पीछे बैठा चचेरा भाई धनीराम (16) पुत्र दुखीराम की मौके पर ही मौत हो गयी। हादसे के बाद लोडर चालक गाड़ी छोड़ कर फरार हो गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस ने आनन फानन दोनों को सीसीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मौत की पुष्टि होते ही हंगामे की संभावना को देखते हुए पुलिस ने आनन फानन दोनों शवों को मोर्चरी भिजवा दिया। मृतक धनीराम हाईस्कूल का छात्र था। दोनों चचेरे भाई बहन की चौथी लेने तारनखेड़ा गांव जा रहे थे।
