महाराष्ट्र : गढ़चिरौली में नक्सलियों ने पुल निर्माण में लगे तीन वाहनों में लगायी आग
गढ़चिरौली। पूर्वी महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले में संदिग्ध नक्सलियों ने पुल निर्माण कार्य में लगे तीन वाहनों में बृहस्पतिवार रात आग लगा दी। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह घटना एट्टापल्ली तालुका में हुई। पुलिस ने कहा कि इस सप्ताह जिले में इस तरह की यह दूसरी घटना है।
ये भी पढ़ें - क्वाड विदेश मंत्री: आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए की कार्यकारी समूह गठित करने की घोषणा
पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘हथियारबंद नक्सलियों ने पुरसलागोंडी-अलेंगा मार्ग पर पुल के निर्माण में लगी एक जेसीबी मशीन समेत तीन वाहन में आग लगा दी।’’ उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जा रही है। गौरतलब है कि सोमवार की रात संदिग्ध नक्सलियों ने जिले के बोटनपुंडी-विसामुंडी मार्ग पर सड़क निर्माण कार्य में लगी एक मशीन में आग लगा दी थी।
ये भी पढ़ें - BJP ‘शर्म आने वाली हरकतें’ करे बंद, हम इनकी चर्चा कर देंगे खत्म : कांग्रेस
