बरेली:  सुरक्षा के इंतजाम नहीं, फिर हुई तीन सौ बेड अस्पताल में चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

दो आरओ गायब, सिर्फ दिन में ही रहता है गार्ड, पहले भी कई उपकरण हो चुके हैं चोरी, अफसर बेपरवाह

बरेली, अमृत विचार। तीन सौ बेड अस्पताल में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं। अब दो आरओ चोरी कर लिए गए। पहले भी कई उपकरण चोरी हो चुके हैं। कहीं ऐसा तो नहीं जानबूझकर सुरक्षा की अनदेखी की जा रही हो, क्योंकि अस्पताल में सिर्फ एक ही गार्ड है, जो दिन में रहता, रात में कोई सुरक्षागार्ड नहीं रहता है। ऐसे में जिम्मेदार भी संदेह के घेरे में आ रहे हैं।

कोरोना काल में शासन के आदेश पर 300 बेड अस्पताल को कोविड अस्पताल में तब्दील कर दिया गया था। बड़ी संख्या में यहां उपकरण भेजे गए थे। इस दौरान छह आरओ भी आए थे। इनमें चार आरओ समाज सेवी संस्था ने दान किए थे, लेकिन वर्तमान में अस्पताल में सिर्फ दो आरओ बचे हैं। प्रशासनिक भवन की दूसरी मंजिल और कोविड एल टू वार्ड में लगे दोनों आरओ गायब हैं। इसकी जानकारी किसी के पास नहीं है। वहीं दो आरओ खराब हैं। इनमें एक आरओ की मशीन चोरी कर ली गई है, सिर्फ ढांचा स्टोर में कंडम पड़ा है। वहीं शौचालय की टंकियां खराब हैं, जिनसे पानी बह रहा है।

इससे पहले भी लाखों के उपकरण हो चुके हैं चोरी
इससे पूर्व भी यहां से कुर्सियां, पंखे, एसी और अलमारी समेत लाखों के उपकरण चोरी हो चुके हैं। मामला उच्चाधिकारियों के संज्ञान में होने के बाद भी कोई सुध नहीं ले रहा है।

जो भी सामान या उपकरण यहां आए थे, इसका मिलान कराया जा रहा है। हाल ही में बरेली दौरे पर आए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक के कार्यक्रम के दौरान जो एक आरओ प्रशासनिक भवन के ऊपर लगा था, उसे नीचे लगवाया गया था। अन्य आरओ कहां हैं, इसकी जानकारी की जाएगी- डॉ. भानु प्रकाश, सीएमएस, 300 बेड अस्पताल। 

ये भी पढ़ें- बरेली: त्योहारों को लेकर पुलिस सख्त, रेंज में 2810 संदिग्धों को हिरासत में लिया

संबंधित समाचार