बरेली: 200 से अधिक बकायेदारों को नोटिस, संपत्ति होगी कुर्क

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

50 हजार से अधिक बकायादारों को नगर निगम ने जारी किए हैं नोटिस

बरेली, अमृत विचार। नगर निगम ने बकायादारों को कुर्की आदेश जारी करते हुए संपत्ति को बेचकर बकाया वसूलने का नोटिस जारी किया है। शहर में फिलहाल 200 नोटिस जारी किये गये हैं। यह वह बकायादार हैं जिन पर 50 हजार से ज्यादा का टैक्स बकाया है।

मुख्य कर अधिकारी महातम यादव ने बताया कि नोटिस में संपत्तिकर के रूप में मौजूदा बकाया और पूर्व बकाया की रकम और इस पर ब्याज की रकम को दर्शाते हुए इसे जमा नहीं करने की बात कही गई है। नोटिस में टैक्स जमा करने का अनुरोध भी निगम अफसर ने किया है। टैक्स अदा नहीं करने पर अधिनियम के तहत कुर्की आदेश जारी कर संपत्ति की नीलामी कर निगम संपत्ति कर वसूल करेगा। उन्होंने बताया कि 1 अप्रैल 2022 से ही संपत्ति पर कर देयता बन जाती है, लेकिन लोग टैक्स देने से बचने का प्रयास करते हैं। इससे बकाया बढ़ता है और उसमें लगने वाले ब्याज की रकम जुड़ने से टैक्स की राशि बढ़ जाती है। जिससे लगता है कि टैक्स बढ़ गया है। उन्होंने समय पर टैक्स अदा करने की बात कही है।

बकाया न चुकाने पर सील कीं तीन दुकानें
नगर निगम के जोन चार में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी महातम यादव के साथ राजस्व निरीक्षक सच्चिदानंद सिंह ने नैनीताल रोड में बारात घर पर दो लाख के बकाये पर सील करने पहुंची टीम को देखकर बारातघर ने तुरंत ही मौके पर पेमेंट कर दिया। कोहाड़ापीर में केडीएम स्कूल के पास बनी दुकानों का टैक्स जमा नहीं होने पर यहां दुकानें सील कर दी गईं। यहां एक दुकान पर लगभग 60 हजार रुपये का बकाया था। कार्रवाई हुई तो कई दुकान मालिक जमा रसीद दिखाने लगे। तीन दुकानों पर बकाया होने पर उसे सील कर दिया गया। नरकुलागंज में एक कोरियर सर्विस के कार्यालय पर पांच लाख बकाया होने पर उसे सील किया गया। शाम को बकाया जमा होने पर उसे खोलने की बात कही गई है।

ये भी पढ़ें- बरेली: रेता बजरी का कारोबार करने वालों से वसूले एक लाख, सामान जब्त

संबंधित समाचार