Murder in Dehradun: घर में अकेली रह रही बुजुर्ग महिला की हत्या, पुलिस जांच में जुटी 

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

देहरादून, अमृत विचार। घर में रह रही एक बुजुर्ग महिला की मौत का मामला सामने आया है। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। 

शहर के भंडारी बाग में घर पर  बुजुर्ग महिला कमलेश धवन अकेली रहती थी। मृतका की तीन बेटियां हैं जिनकी शादी हो चुकी है। महिला के पति की कुछ दिन पहले ही मौत हुई है, महिला के पति का ट्रांसपोर्ट का काम था।  जानकारी के मुताबिक, अज्ञात व्यक्ति ने गला रेत कर बुजुर्ग महिला की हत्या की है। घटना के अनुसार, लूट की आशंका भी जताई जा रही है। 

परिजनों ने बताया कि शुक्रवार रात से कमलेश धवन का फोन नहीं उठ रहा था। 28 फरवरी को किराएदार ने कमरा खाली किया था। पुलिस ने किसी जान पहचान के व्‍यक्ति पर शक जताया है। क्योंकि बुजुर्ग महिला ने अंदर से गेट खोला था और अंदर जाली वाला दरवाजा भी खुला था। एसपी सरिता डोबाल सहित अन्य पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का जायजा लेकर जांच शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें- देहरादूनः बिना फार्मासिस्ट दवा बेची तो लाइसेंस होगा निरस्त, दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे लगवाना अनिवार्य

संबंधित समाचार