Tunisha Sharma Suicide Case : जेल में बंद टीवी एक्टर Sheezan Khan को मिली जमानत, एक लाख के मुचलके पर हुए रिहा
नई दिल्ली। टीवी एक्ट्रेस तुनीषा आत्महत्या मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि तुनीषा आत्महत्या मामले में जेल में बंद टीवी एक्टर शीजान खान को जमानत मिल गई है। शीजान खान को वसई सेशन कोर्ट से एक लाख रुपये के मुचलके पर जमानत मिली है।
कोर्ट ने शीजान को जमानत देते हुए कहा है कि वह सबूतों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं करेंगे और न ही गवाहों से संपर्क करेंगे। कोर्ट ने शीजान को यह भी आदेश दिया है कि वह अपना पासपोर्ट पुलिस के पास जमा करें। कोर्ट की अनुमति के बिना शीजान विदेश भी नहीं जा सकते
आफको बता दें कि एक्ट्रेस ने तुनिषा शर्मा 24 दिसंबर 2022 को 'अली बाबा' के सेट पर 21 साल की उम्र में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तुनिषा शर्मा आत्महत्या मामले में शीजान खान को गिरफ्तार किया गया था। शीजान पर तुनिषा को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगा था। शीजान पर इसलिए भी शक जताया गया था, क्योंकि मरने से ठीक पहले तुनिषा ने शीजान से बातचीत की थी। इस मामले ने खूब तूल पकड़ा था।
ये भी पढ़ें : Addison Disease: इस बीमारी से बिगड़ी सुष्मिता सेन की सेहत, जानिए इसके कारण, लक्षण और उपचार
